TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Diwali 2019: अगर आपके घर में ये पांच चीजें हैं तो आपकी दिवाली पूजा व्यर्थ

दिवाली आस्था, सुख-समृद्धि और ख़ुशी का त्योहार है। इस दिन धन-संपदा और शांति के लिए लक्ष्मी जी का विशेष पूजन किया जाता है। इसलिए दिवाली आने से पहले ही घर की साफ-सफाई का काम शुरू हो जाता है।

Aditya Mishra
Published on: 8 Aug 2023 2:22 PM IST
Diwali 2019: अगर आपके घर में ये पांच चीजें हैं तो आपकी दिवाली पूजा व्यर्थ
X
Diwali 2019: अगर आपके घर में ये पांच चीजें हैं तो आपकी दिवाली पूजा व्यर्थ


लखनऊ डेस्क: (Diwali 2019) दिवाली आस्था, सुख-समृद्धि और ख़ुशी का त्योहार है। इस दिन धन-संपदा और शांति के लिए लक्ष्मी जी का विशेष पूजन किया जाता है। इसलिए दिवाली आने से पहले ही घर की साफ-सफाई का काम शुरू हो जाता है।

और इस वक़्त ही हमें कुछ बातों पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी बन जाता है।

दरअसल, सफाई के दौरान हमें उन चीजों को अपने घर से बिल्कुल हटा देना चाहिए, जिनका हमने लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं किया है।

पढ़ें...

दिवाली से पहले इन बैंकों ने दिया तोहफा, सस्ता होगा होम, कार और पर्सनल लोन

दिवाली दिल से मनाइये, Honda Cars पर 5 लाख तक की छूट

1 रुपये में खरीदें 24 कैरेट सोना, धनतेरस-दिवाली तक खुली छूट

बड़ा फैसला: 50 लाख कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट

ऐसे में काम में आने लायक चीजें किसी जरूरतमंद इंसान को दे दें और बिना काम की चीजों को कबाड़ में डाल दें।

क्योंकि बिना काम में आने वाली चीजों को घर में रखने से नकारात्मकता बढ़ती है। तो आइए जानते हैं कि लक्ष्मी पूजा से पहले किन चीजों को घर से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए…


फ्रेम,फोटो और सजावटी समान

खराब पड़े समान घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं।

वास्तु के अनुसार अगर घर में कोई टूटा हुआ फ्रेम, फोटो, या सजावटी सामान हो तो उसे तुरंत हटा दें।

इसके साथ ही अगर घर में कोई खराब पड़ा इलेक्ट्रॉनिक का समान हो तो उसे भी हटा देना चाहिए।


घड़ियों पर ध्यान

घड़ियों की स्थिति से हमारे घर-परिवार की उन्नति जुड़ी होती है।

अगर घर में घड़ी नहीं सही होगी तो कोई भी काम सही तरीके नहीं हो पाएगा।

इन घड़ियों के कारण हर काम में रुकावट आती रहेगी। तो अगर आपके घर में बंद पड़ी घड़ी हो तो उसे चालू कर लें।

अगर कोई घड़ी चलने लायक ना हो तो उसे घर में कभी ना रखें। ऐसी घड़ी भी वास्तुदोष का कारण बनती है।


मुख्य दरवाजे पर विशेष ध्यान

घर के मुख्य दरवाजे पर विशेष ध्यान रखना चाहिए।

अगर दरवाजा टूटा हो, आवाज करता हो या कोई दरार हो तो उसे सही कराएं।

वास्तुशास्त्र के मुताबिक दरवाजे में टूट-फूट अशुभ होता है।

घर के किसी भी फर्नीचर में टूट-फूट हो तो उसे सही करा लें, अन्यथा हटा दें। टूटे-फूटे फर्नीचर घर में नकारात्मकता की वजह बनते हैं।


शीशा अगर टूटा हो

घर में अगर कोई शीशा टूटा हो तो उसे एकदम हटा दें।

वास्तुशास्त्र के अनुसार टूटे हुए शीशे से निकलने वाली ऊर्जा हमेशा नकारात्मक होगी जो घर में कई बाधाओं को जन्म देगी।

घर में टूटा हुआ शीशा रखने से परिवार के सदस्यों के बीच दूरियां बढ़ने लगती है साथ ही तनाव भी जन्म लेता है।

इसके अलावा टूटे शीशे में चेहरा देखने से स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचता है।


दिवाली पर दिपक का चुनाव

दिवाली पर घर में हमेशा नए दिपक ही जलाएं। अगर घर पर पिछले साल का कोई दिया बचा हो, तो उसे बिल्कुल न जलाएं।




\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story