×

रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, इतने दिन रद्द रहेंगी ये 34 ट्रेंने, देखें लिस्ट

भारतीय रेल से सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर है। यात्रियों का एक महीने तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि 34 ट्रेनें गुरुवार से रद्द रहेगीं। 

Dharmendra kumar
Published on: 5 Dec 2019 6:27 AM GMT
रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, इतने दिन रद्द रहेंगी ये 34 ट्रेंने, देखें लिस्ट
X

नई दिल्ली: भारतीय रेल से सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर है। यात्रियों का एक महीने तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि 34 ट्रेनें गुरुवार से रद्द रहेगीं। दरअसल उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल में गोविंदपुरी-भीमसेन रेलखंड पर नॉन-इंटरलाकिंग कार्य होगा।

इसके लिए 5 दिसंबर से इस रूट की करीब 34 ट्रेनें रद्द रहेगी। इसके अलावा 19 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है और कई ट्रेनें बीच रास्ते में रोकी जाएंगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक काम पूरा होने में करीब एक महीने का समय लगेगा।

यह भी पढ़ें...कर्नाटक में 15 सीटों पर उपचुनाव, जानिए क्यों जरूरी है बीजेपी के लिए 6 सीटें जीतना

जानिए कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द और किसका बदलेगा मार्ग

12179/80 आगरा इंटरसिटी 5 दिसंबर व 12 जनवरी।

11009/10 झांसी इंटरसिटी 5 व 25 से 28 दिसंबर, 12 जनवरी।

बरौनी ग्वालियर मेल 6 दिसंबर व 13 जनवरी को बरौनी से व बरौनी-ग्वालियर मेल 5 दिसंबर व ग्वालियर से 12 जनवरी को।

लखनऊ से मदन महल चित्रकूट एक्सप्रेस 5, 25 से 27 दिसंबर व 12 जनवरी, मदन महल से लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस 6, 26 से 28 दिसंबर व 13 जनवरी।

अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 जनवरी व गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस 12 जनवरी।

यह भी पढ़ें...यूपी: दरिंदों ने हैवानियत की हदें की पार, रेप के बाद युवती को ज़िंदा जलाया

गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस 26 दिसंबर व 12 जनवरी, पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस 27 दिसंबर व 13 जनवरी।

11079 एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस 26 दिसंबर और 11080 गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस 27 दिसंबर।

गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस 26 दिसंबर व नौ जनवरी व पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस 28 दिसंबर व 11 जनवरी।

12103 पुणे लखनऊ एक्सप्रेस 10 जनवरी व 12104 लखनऊ पुणे एक्सप्रेस 12 जनवरी।

रायपुर गरीब रथ 5 व 26 दिसंबर व रायपुर लखनऊ गरीब रथ 6 व 27 दिसंबर।

इंदौर-कामाख्या एक्सप्रेस 19, 26 दिसंबर, 2 व 9 जनवरी को जबकि कामाख्या-इंदौर एक्सप्रेस 22, 29 दिसंबर व 5, 12 जनवरी।

12107 एलटीटी लखनऊ सुपरफास्ट 04, 25 दिसंबर व 11 जनवरी जबकि 12108 लखनऊ एलटीटी सुपरफास्ट 5, 26 दिसंबर व 12 जनवरी।

यह भी पढ़ें...ताजा हुआ सिख दंगा का दर्द! पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कही ये बड़ी बात

12597 गोरखपुर मुंबई एक्सप्रेस 24 दिसंबर को व 25 दिसंबर को 12598 मुंबई गोरखपुर एक्सप्रेस।

15063 गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस 16, 23, 30 दिसंबर व 6 जनवरी और 15064 एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस 17, 24, 31 दिसंबर व 7 जनवरी।

15067 गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस 4 व 25 दिसंबर 15068 बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस 6 व 27 दिसंबर।

गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस 5 दिसंबर व ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस 8 दिसंबर।

19021 बांद्रा लखनऊ एक्सप्रेस11 जनवरी व 19022 लखनऊ बांद्रा एक्सप्रेस 12 जनवरी।

यह भी पढ़ें...अभी-अभी हुआ भीषण हादसा, 15 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

बीच रास्ते में रद्द रहेंगी यह ट्रेनें

64253 ऐशबाग-कल्याणपुर व 64255 लखनऊ जक्शन कल्याणपुर मेमू 5 दिसंबर से 14 जनवरी तक कानपुर में 64214 कल्याणपुर लखनऊ मेमू व 64260 पनकी धाम लखनऊ जंक्शन मेमू 5 दिसंबर से 14 जनवरी तक कानपुर सेंट्रल से आएगी।

इन ट्रेनों के बदलेंगे मार्ग

इटावा-ग्वालियर-झांसी होकर चलेंगी यह ट्रेनें

12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 7, 28 दिसंबर, 4 व 11 जनवरी को।

12511 गोरखपुर-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस 8 दिसंबर से 12 जनवरी।

12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 9, 16, 23, 30 दिसंबर व 6 जनवरी।

12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 18, 25 दिसंबर, 1 व 8 जनवरी।

15015 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 16, 23, 30 दिसंबर 6 जनवरी।

यह भी पढ़ें...समुद्री लुटेरों ने 18 भारतीयों को किया अगवा, बचाने में जुटी सरकार

11123 बरौनी-ग्वालियर मेल 6, 7, 9, 11, 12, 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 दिसंबर, 1, 2, 4, 5, 6, 8, 9 जनवरी।

11124 बरौनी-ग्वालियर मेल 22, 24, 25, 27, 28, 29, 31 दिसंबर 1, 3, 4, 5, 7, 8, 10, 11 जनवरी।

12597 गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस10 दिसंबर।

12103 पुणे लखनऊ एक्सप्रेस 6 दिसंबर।

12107 एलटीटी लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 7, 9 एवं 11 दिसंबर।

15067 गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस 11 दिसंबर।

11079 एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस 12 दिसंबर।

16093 चेन्नई लखनऊ एक्सप्रेस 24 दिसंबर को।

15101 छपरा-मुंबई जनसाधारण 24 दिसंबर।

यह भी पढ़ें...झारखंड के विधानसभा में लगी भीषण आग, मचा हडकंप

11407 पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस 24 दिसंबर।

12512 त्रिवेंद्रम गोरखपुर एक्सप्रेस 24 व 25 दिसंबर।

15066 पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29, 31 दिसंबर, 2019 व 2, 4, 5, 7, 9 जनवरी।

11015 एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस 24 से 26 दिसंबर।

12592 यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस।

23 दिसंबर रास्ते में रुकेंगी यह ट्रेनें

-11079 एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस 5 दिसंबर को झांसी-भीमसेन रेलखंड पर 50 मिनट।

-पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस 18 जनवरी को 20 से 50 मिनट, 12511 गोरखपुर त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस।

यह भी पढ़ें...शिक्षा विभाग में बड़ी कार्रवाई: SCERT के निदेशक पद से हटाए गए संजय सिन्हा

19 से 21 दिसंबर को 13 से 22 जनवरी, 12511 गोरखपुर-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस, 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस, 12591 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस, 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल खंड पर 15 मिनट रोककर चलेगी।

ट्रेन 12107 एलटीटी लखनऊ एक्सप्रेस 18 दिसंबर व 13, 15, 18, 20 एवं 22 जनवरी को 35 मिनट,15064 एलटीटी -गोरखपुर एक्सप्रेस 30 मिनट, गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस 6, 8, 10, 13, 15, 22, 27 दिसंबर को 30 से 60 मिनट,11080 गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस 7 एवं 14 दिसंबर को 20 से 60 मिनट, लखनऊ रायपुर गरीब रथ 9 दिसंबर को 35 मिनट, 15063 गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस 9 व 29 दिसंबर को 30 मिनट, कामाख्या इंदौर एक्सप्रेस 15 दिसंबर को 80 मिनट 12597 गोरखपुर मुंबई एक्सप्रेस 17 दिसंबर को 30 मिनट रोकी जाएगी।

कानुपर होते हुए झांसी और इटावा जाने वाले यात्रियों को इन ट्रेनों के रद्द होने से परेशानी होगी, क्योंकि यह सभी ट्रेनें इस रूट की हैं।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story