हाईकोर्ट के बाद सत्र न्यायालय ने भी खिसकाई तारीखें, इन मुकदमों की सुनवाई इस दिन

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन में जिला एवं सत्र न्यायालय भी नहीं खुलेगा। अग्रिम आदेशों तक किसी कोर्ट में मुकदमों...

Ashiki
Published on: 3 May 2020 6:17 PM GMT
हाईकोर्ट के बाद सत्र न्यायालय ने भी खिसकाई तारीखें, इन मुकदमों की सुनवाई इस दिन
X

कन्नौज: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन में जिला एवं सत्र न्यायालय भी नहीं खुलेगा। अग्रिम आदेशों तक किसी कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई भी नहीं होगी। उच्च न्यायालय इलाहाबाद से आदेश आने के बाद मुकदमों की तारीखें आगे खिसका दी गई हैं।

ये भी पढ़ें: सावधान! अनसुलझा है इस कुएं का रहस्य, हर चीज को बना देता है पत्थर

बता दें कि कन्नौज जिला एवं सत्र न्यायालय ने लॉकडाउन के तीसरे फेज में चार मई से 17 मई तक के मुकदमों की अगली तारीखें मुकर्रर कर दी हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/जज सचिन दीक्षित ने बताया कि जिला जज मुशीर अहमद अब्बासी ने नई तारीखों का आदेश पारित कर दिया है। फिलहाल वादकारियों को न्यायालय आने की जरूरत नहीं है। सचिव ने बताया कि चार मई से 17 मई (रविवार) तक के फौजदारी मुकदमों की तारीखें आठ जून से 20 जून तक और दीवानी मुकदमों को आठ जुलाई से 21 जुलाई तक की तारीखें लगा दी गई हैं। कोर्ट की वेबसाइट पर तारीखें देखी जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: लॉकडाऊन खत्म होने के बाद की पृथ्वी का नजारा होगा ऐसा, आप भी देखें…

मई में फौजदारी व दीवानी मुकदमों की तारीखों को जून और जुलाई में इन तारीखों में सुनवाई होगी-

पुरानी तारीखें फौजदारी वाद दीवानी वाद

चार मई आठ जून आठ जुलाई

पांच मई नौ जून नौ जुलाई

छह मई 10 जून 10 जुलाई

सात मई 11 जून 13 जुलाई

आठ मई 12 जून 14 जुलाई

11 मई 15 जून 15 जुलाई

12 मई 16 जून 16 जुलाई

13 मई 17 जून 17 जुलाई

14 मई 18 जून 18 जुलाई

15 मई 19 जून 20 जुलाई

16 मई 20 जून 21 जुलाई

ये भी पढ़ें: मंत्री ने दिया भरोसा: छात्र करें तैयारी, परीक्षाएं होंगी और किताबें भी मिलेंगी

ये भी पढ़ें: कई बसों से लाए गए कामगारों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग, 21 दिन तक होगी निगरानी

रियायतों के बावजूद कैसे होगा काम, उद्योग जगत के सामने नया संकट

लॉकडाउन में दिवालिया हुई ये बड़ी कंपनी, भारतीय हस्तशिल्प उद्योग को लगा झटका

Ashiki

Ashiki

Next Story