×

सीएम योगी का चित्रकूट दौरा, CMS और CMO पर गिरी गाज

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूट के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को आए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद कड़ा रुख दिखाते हुए कई अधिकारियों को तबादला किया है।

Harsh Pandey
Published on: 28 April 2023 4:40 PM GMT
सीएम योगी का चित्रकूट दौरा, CMS और CMO पर गिरी गाज
X

चित्रकूट: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भगवान राम के वनवास का साक्षी रहा चित्रकूट के दो दिवसीय दौरे पर हैं। शनिवार को अस्पतालों के निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ की गाज मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर गिरी है।

यह भी पढ़ें. लड़कियों को पसंद ये! बताती नहीं पर हमेशा ही खोजती हैं ये चीजें

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूट के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को आए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद कड़ा रुख दिखाते हुए कई अधिकारियों को तबादला किया है।

यह भी पढ़ें. दर्दनाक! महज इतने रुपये में हो गया किशोरी के जिंदगी का सौदा

सीएम योगी ने दोनों अफसरों का तत्काल प्रभाव से गैर जनपद तबादला कर यहां नये अधिकारियों को तैनाती दी गई है।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल निरीक्षण के दौरान ही सीएमओ व जिलाधिकारी से व्यवस्था बेहतर करने को कहा था।

तबादला...

सीएम योगी के चित्रकूट से जाते ही लखनऊ से दोनों के तबादले के आदेश आ गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र सिंह को संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल भेजा गया है।

उत्‍तर प्रदेश शासन ने चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के संयुक्‍त निदेशक स्‍तर के चार चिकित्‍साधिकारियों का स्‍थानांतरण कर दिया है। इन अधिकारियों में दो मुख्‍य परामर्शदाता, एक मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक व एक मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी शामिल हैं।

शनिवार को सचिव वी हेकाली झिमोमी द्वारा जारी तबादला आदेशों के अनुसार चित्रकूट के मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ राजेन्‍द्र सिंह को संयुक्‍त निदेशक चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण कानपुर मंडल, कानपुर बनाया गया है, वरिष्‍ठ परामर्शदाता जिला चिकित्‍सालय बांदा डॉ विनोद कुमार यादव को मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी चित्रकूट बनाया गया है।

इसी प्रकार चित्रकूट के जिला संयुक्‍त चिकित्‍सालय के मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक डॉ सम्‍पूर्णानंद मिश्रा को वरिष्‍ठ परामर्शदाता जिला चिकित्‍सालय बांदा बनाकर भेजा गया है, जबकि वरिष्‍ठ परामर्शदाता जिला चिकित्‍सालय बांदा डॉ आरके गुप्‍ता को चित्रकूट के जिला संयुक्‍त चिकित्‍सालय के मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक पद पर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें. असल मर्द हो या नहीं! ये 10 तरीके देंगे आपके सारे सवालों के सही जवाब

उनकी जगह यहां पर बांदा के वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय डॉ विनोद कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी चित्रकूट की कुर्सी संभालेंगे। बांदा के वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ डॉ आरके गुप्ता को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल कर्वी बनाया गया है।

अभी तक यहां तैनात मौजूदा अधीक्षक डॉ एसएन मिश्रा को वरिष्ठ परामर्शदाता बांदा की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें. झुमका गिरा रे…. सुलझेगी कड़ी या बन जायेगी पहेली?

बताया जा रहा कि सुबह जिला अस्पताल पहुंचे योगी ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की हिदायत दी थी। कर्वी सोनेपुर रोड स्थित अस्पताल इमरजेंसी के साथ ओपीडी व वार्ड में घूमकर जायजा लिया था।

यह भी पढ़ें. लड़की का प्यार! सुधरना है तो लड़के फालो करें ये फार्मूला

इस दौरान मुख्यमंत्री ने डीएम शेषमणि पांडेय, सीएमओ डॉ राजेंद्र सिंह को बुलाकर गरीब को स्वास्थ्य सेवाएं मिलने में दिक्कत नहीं होने देने की बात कही थी। कुछ मरीजों से बातचीत कर खामियों पर शिकायत दर्ज कराने का हवाला भी दिया था।उधर, जिले के कुछ और अफसरों पर कार्रवाई को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। शाम तक आदेश आ सकता है।

Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story