TRENDING TAGS :
भाजपा विधायक की दो टूकः पार्टी अनुशासन का मतलब गुलामी नहीं
चार बार लगातार जीत के बाद भी योगी सरकार में मंत्री नहीं बनाये जाने को लेकर भी कई सवाल उठते हैं। फेसबुक पोस्ट को पढ़कर लगता है कि वह विपक्ष के विधायक हैं।
कभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव का संचालन करने वाले डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल गोरखपुर शहर सीट से लगातार चौथी बार विधायक हैं। योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के घोषित प्रत्याशी शिव प्रताप शुक्ला के खिलाफ बगावत कर डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल को न सिर्फ चुनावी मैदान में उतारा बल्कि जितवा भी लिया था। तबसे डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल भाजपा के सिंबल पर लगातार विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं।
उनका दावा है कि जीत का बढ़ता अंतर उनकी लोकप्रियता और बेहतर कामकाज का सर्टिफिकेट है। पेशे से बाल रोग विशेषज्ञ डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल पर आरोप लगता है कि प्रशासनिक अधिकारी उनसे नाखुश रहते हैं। चार बार लगातार जीत के बाद भी योगी सरकार में मंत्री नहीं बनाये जाने को लेकर भी कई सवाल उठते हैं। उनकी सादगी को लेकर सवाल हैं तो उनके फेसबुक पोस्ट को पढ़कर लगता है कि वह विपक्ष के विधायक हैं। ऐसे ही जुड़े सवालों को लेकर हमारी संवाददाता पूर्णिमा श्रीवास्तव ने नगर विधायक से लंबी बात की। प्रस्तुत है लंबी बातचीत के प्रमुख अंश -
राजनीति में कब और कैसे आये?
BJP MLA Radha Mohan Das Agrawal
राजनीति में वैसे तो मैं छात्र जीवन से ही सक्रिय हूँ। लेकिन सक्रिय राजनीति में लाने का श्रेय गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ को जाता है। वर्ष 1998 में योगी आदित्यनाथ के संसदीय चुनाव का संचालक बना। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव में हिन्दू महासभा के बैनर तले भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव में उतारा। ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें- बीसीसीआई का बड़ा फैसलाः घरेलू क्रिकेट के लिए जारी हुई गाइडलाइन
इसके बाद से भाजपा के टिकट पर लगातार जीत रहा हूं। इसके पहले वर्ष 1974 में एमबीबीएस करने के दौरान आरएसएस का स्वयंसेवक बना। बीएचयू में छात्रसंघ के उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ा। इस दौरान जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन का अध्यक्ष बना। गोरखपुर में आया तो स्वदेशी जागरण मंच, कश्मीर बचाओ मंच और प्रज्ञा प्रभाव से जुड़कर सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहा।
राजनीति जीवन नहीं, जीवन का छोटा अंग
BJP MLA Radha Mohan Das Agrawal
राधा मोहन दास ने जीवन में राजनीति का क्या महत्व है? के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राजनीति जीवन से अलग नहीं होती है। व्यक्ति स्वभाव से राजनीतिक होता है। तभी वह हर मुद्दे पर हस्तक्षेप करता है। मैं भी चुनाव लड़ने के पहले मुद्दों पर हस्तक्षेप करता था। देखिये, राजनीति जीवन नहीं है। यह जीवन का छोटा का अंग है। जीवन की सम्पूर्णता प्राप्त करनी है तो राजनीति करना आवश्यक है।
ये भी पढ़ें- सिखों के साथ बर्बरता: पुलिसकर्मियों ने बाल पकड़कर मारा, ASI-हेड कांस्टेबल सस्पेंड
हर नागरिक को राजनीति करनी चाहिए। सबसे बड़ी समस्या है कि लोग राजनीति को पाप समझते हैं, और वोट देने भी जाते हैं। पाप है तो वोट देने नहीं जाए। हर व्यक्ति सार्थक राजनीति करता तो देश की राजनीति की दशा-दिशा ही कुछ और होती। अच्छे लोग जगह छोड़ देते हैं तो भ्रष्ट, जातिवादी इसपर कब्जा कर लेते हैं। अच्छे लोगों की निष्क्रियता का प्रतिफल होती है भ्रष्ट राजनीति।
मीडिया न हो तो चुनाव काफी सस्ते
BJP MLA Radha Mohan Das Agrawal
चुनाव में होने वाले अथाह खर्च पर विधायक ने कहा कि चुनाव महंगे होते हैं, मैंने इसे कभी महसूस नहीं किया। हकीकत यह है कि मीडिया न हो तो चुनाव काफी सस्ते हो जाएं। अखबारों में विज्ञापन देने के सिवा मेरा कोई खर्च नहीं है। पार्टी जितना रुपये देती है, उतने में चुनाव जीत जाता हूं। चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी को पैसा खर्च करना पड़े यह शर्मनाक है। ऐसी स्थिति में नेता को आत्महत्या कर लेनी चाहिए। मैने एक रुपये भी विधायक बनने के लिए खर्च नहीं किया है। ब्रह्मभोज, मुंडन, विवाह आदि समारोहों में जाता हूं लेकिन एक रुपये भी नहीं देता हूं।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस-चीन में समझौता: चीफ जस्टिस भी हैरान! BJP बोली- ड्रैगन से मिले हैं मां-बेटा
इसे लेकर लोगों की मुझसे उम्मीदें भी नहीं होती हैं। इसके बाद भी रिकार्ड मतों से जीता। घर पर बैठकर 1.22 लाख से अधिक वोट से चुनाव जीत गया। राजनीति जिनके लिए पेशा होगी वह निवेश करेंगे। जीवन का हिस्सा राजनीति को मानेंगे तो एक रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। कोई कह दे कि राधा मोहन को मैने एक रुपये दिया है। नागरिकों का काम करने के लिए रुपये नहीं लिया। विधायक निधि से सड़कें बनती हैं तो 100 रुपये में 100 रुपये खर्च होते हैं। राजनीति करने वाले अच्छे खराब होते हैं, राजनीति खराब नहीं होती है।
चुनाव आयोग नहीं चाहता ईमानदारी से हो चुनाव
BJP MLA Radha Mohan Das Agrawal
चुनाव सुधार पर विधायक राधा मोहन ने कहा कि चुनाव आयोग नहीं चाहता है कि ईमानदारी से चुनाव हो। चुनाव आयोग सुधार के नाम पर सिर्फ नाटक और रस्मअदायगी करता है। जो मतदाता सूची हमारे पास है, वह पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट के खिलाफ है। इसके सुधार को लेकर दर्जनों पत्र चुनाव आयोग को भेजे गए हैं, लेकिन वह कान में तेल डालकर बैठा रहता है।
ये भी पढ़ें- बेरोजगारों के लिए योगी सरकार की बड़ी सौगात, दिए हजारों करोड़
मैं तो कहता हूँ चुनाव के दो महीने पहले ही प्रचार पर बंदिश लगा देनी चाहिए। आप सांसद या विधायक बनना चाहते हैं तो पांच साल जनता की सेवा नहीं करनी चाहिए? किसी को जाति, धर्म, गुंडई और ग्लैमर के आधार पर चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं है। ऐसे लोग सांसद, विधायक क्यों बनेंगे? चुनाव आयोग सुधार की सिर्फ नौटंकी करता है। सच यह है कि चुनाव सुधार हो जाएंगे तो आयोग की नौटंकी खत्म हो जाएगी।
जनता की लड़ाई हमेशा लड़ूंगा
BJP MLA Radha Mohan Das Agrawal
मुझे जनता की अपेक्षाओं को लेकर कोई दिक्कत नहीं होती। मैं जनता की अपेक्षाओं को अस्वीकार और नकारने का साहस नहीं कर सकता। हाँ! मैं उनके गलत काम की सिफारिश को इंकार करता हूं। सत्ता और विपक्ष का विधायक होना एक भ्रम है। विधायक विधायक होता है। सत्ता मतलब विधायक नहीं होता, सत्ता का मतलब मंत्रीपरिषद होता है। मंत्री सत्ता का होता है, लेकिन विधायक जनता का होता है। विधायक यह कहकर नहीं बच सकता कि मेरी सरकार नहीं है, काम नहीं करुंगा।
ये भी पढ़ें- जन्माष्टमी 11 अगस्त कोः सभी व्रतों में सर्वोत्तम, जानिये सब कुछ
यहाँ यह भी सही है कि मैं जनप्रतिनिधि हूं, सरकार नहीं हूं। मुझे जनता की लड़ाई लड़नी पड़ेगी, वरना त्याग पत्र देना होगा। घुटना टेक मीडिया को लगता है कि जनता की लड़ाई लड़ना सरकार का विरोध है। वास्तविक सत्ता का विधायक वही है, जो सरकार तक आम लोगों की पीड़ा को पहुँचाने का माध्यम बने। विधायक सरकार के आंख, कान और नाक होते हैं। जनता से मेरी अपेक्षा है कि वह सत्ता की चाभी नेताओं को न सौंपे। उसे घोड़ा समझे। उसकी सवारी करना सीखा। नेताओं के लिए असली लोकतंत्र जनता की लड़ाई लड़ना है।
पार्टी अनुशासन का मतलब गुलामी नहीं
BJP MLA Radha Mohan Das Agrawal
भाजपा विधायक से जब दल बदल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा देखिये, दलबदल से अधिक घृणात्मक कार्य कुछ नहीं हो सकता है। आप भले ही लोकप्रिय हों, जिस पार्टी के टिकट पर चुने गए हैं, उससे आपकी बाध्यता है। जो वोट आपको मिला है वह आप का है या फिर पार्टी का, इसे कोई डंके की चोट पर तय नहीं कर सकता है। ऐसे में यदि किसी को पार्टी से निष्ठा नहीं है तो उसे तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की खुलेगी पोल: सामने आएगी सारी सच्चाई, इस बार नहीं बच पाएगा
साथ ही यह भी कहूंगा कि पार्टी अनुशासन का मतलब गुलामी नहीं है। पार्टी के व्हिप और संगठन का काम करना चाहिए। पार्टी के व्हिप से असहमति है तो पार्टी में अपनी बात रखे। किसी भी व्यक्ति को पांच साल तक दलबदल करने का अधिकार नहीं है। भाजपा में 100 फीसदी आंतरिक लोकतंत्र है। पार्टी हमें जनता के बीच नीतियों के प्रचार प्रसार के लिए भेजती है।
मेरा काम गलत काम का विरोध करना
BJP MLA Radha Mohan Das Agrawal
अधिकारियों से असहमति पर विधायक ने कहा प्रशासनिक अधिकारी किसी पार्टी या दल के नहीं होते हैं। यदि कोई विधायक अधिकारी का विरोध नहीं करता है तो इसका साफ मतलब है कि वह प्रशासन के भ्रष्टाचार का हिस्सा है। मेरी उपलब्धियां नागरिकों से पूछनी चाहिए। मैने चार चुनाव जीते हैं। लगातार मतों का अंतर बढ़ा है। काम करता हूं, यह जनता जानती है। तालाब बने मोहल्लों को देखकर दुख होता है। नगर निगम अपने दायित्यों का निवर्हन नहीं कर रहा है।
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर अच्छी खबर: भारत में होगी इतनी सस्ती, सीरम इंस्टीट्यूट का करार
लखनऊ फोन कर बताया हूं कि शहर में नागरिकों की स्थिति नारकीय है। नागरिक महापौर और पार्षद का अलग से चुनाव करते हैं। मैं महापौर और पार्षदों का अधिकार नहीं छीन सकता हूं। नगर निगम का 300 करोड़ रुपये का बजट है। जलनिकासी, बिजली, सड़क का काम नगर निगम का है। मेरा काम गलत काम का विरोध करना है, जो मैं करता हूं।
विधायक निधि जनता तक पहुंचने का माध्यम
BJP MLA Radha Mohan Das Agrawal
विधायक निधि के बारे में विधायक राधा मोहन ने कहा कि विधायक निधि विकास का सबसे बेहतर माध्यम है। प्रदेश में सबसे बेहतर निधि का उपयोग मैं करता हूं। मेरी जैसी सीसी सड़क नगर निगम, जीडीए और पीडब्ल्यूडी नहीं दे सकता। विधायक निधि जनता तक पहुंचने का माध्यम है। मैं सीसी सड़कों का लोकार्पण नहीं करता, सिर्फ शिलान्यास करता हूं। निर्माण के पहले पर्चे बांटता हूं। विधायक निधि को समाज बदलने का शस्त्र मानता हूं। नागरिक नगर निगम की सड़क नहीं, मेरी सीसी सड़क चाहते हैं। कोविड 19 में विधायक निधि रोकने का विरोध मेरे नागरिक कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सनकी प्रेमी! प्रेमिका के साथ किया ऐसा कांप जाएगी रूह, फिर कर ली आत्महत्या
सरकार निधि ले ले इसका कोई विरोध नहीं है, लेकिन वह काम की गुणवत्ता सुनिश्चित करे। नौकरशाही से निजी काम, गलत काम, ठेका पट्टा नहीं कराएंगे तो वह घुटने टेक कर चलेगी। नौकरशाही पर राज करने के लिए आपको घुड़सवार होना पड़ेगा। घोड़े से अधिक ताकतवर होने के लिए नैतिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा। मुझे 18 साल में नौकरशाही से कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्हें सही काम सुनना पड़ेगा, वे सुनते भी हैं। रोज नई चुनौतियां आती हैं। सभी को मिलकर आगे बढ़ना होगा।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 4467 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
इंजीनियर या आईपीएस का विरोध या असहमति मेरे लिए तमगा है। मैं अधिकारी का नहीं, जनता का प्रतिनिधि हूं। अधिकारी तो आते-जाते हैं। अधिकारी नहीं जनता राज करने के लिए है। जो जनता का नहीं है उसका इलाज करुंगा। गलत अधिकारियों से नौकरशाही लड़ना चाहिए। कोरोना को लेकर सुविधाओं के बारे में सरकार को बताता रहा हूं। इंसेफेलाइटिस पर मेरी सरकार ने नियंत्रण किया है। 4000 की जगह सिर्फ 28 मौतें हुई है। कोरोना को लेकर भी समय आने पर सरकार की तरफ से जवाब मिलेगा।
कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना
BJP MLA Radha Mohan Das Agrawal
अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में बात करते हुए विधायक राधा मोहन ने बताया कि परिवार और चिकित्सकीय कार्य में काफी समय बिताता हूं। 14 साल तक बेटी को स्कूल छोड़ने जाता था, और लेकर आता था। जब वह एमबीबीएस कर रही थी तो शनिवार और रविवार को उसे पढ़ाने लखनऊ चला जाता था। मैंने पिता के दायित्व को भी बखूबी निभाया है। यही नहीं, रात के 12 बजे लोग बीमार बच्चों को लेकर आते हैं तो उन्हें चिकित्सकीय परामर्श देता हूं। शहर में सबसे कम फीस लेने वाला चिकित्सक हूं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना वायरस के 1192 नए मामले, 10409 एक्टिव केस
परिवार और पेशे के बीच राजनीति बोनस है। साइकिल से चलने और रिक्शा से विधानसभा जाने पर जो लोग तरह तरह की बात करते हैं तो मैं यही कहूँगा कि कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना। जिनकी राजनीति मेरी सादगी से प्रभावित होती है, जो करोड़ों खर्च कर मुझे चुनाव में नहीं हरा पाते हैं, वे ही इस तरह का कुप्रचार करते हैं। ऐसे निराश लोग पार्टी के भीतर भी हैं, और बाहर भी। मेरे खिलाफ वोट लेना है तो उन्हें मेरी बुराई करनी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनावः अगले साल जनवरी-फरवरी तक टाले जाने की उम्मीद
बीजेपी विधायक ने कहा जब सीसी रोड बनवाता हूं और 80 साल के बुजुर्ग को उसपर मजबूती के लिए पानी डालते देखता हूं, तो खुशी होती है। नौजवान अपनी पत्नी के साथ सड़क पर मिलते हैं तो वह अपनी पत्नी से मुझे नमस्कार करने को कहते हैं। मुझे खुशी होती है कि अपने नागरिकों के किचेन तक मैं दखल रखता हूं। दुख तब होता है जब जनता की लड़ाई लड़ता हूं तो कुछ नासमझ मीडिया के लोग सवाल करते हैं कि आप सत्ता के विधायक होते हुए जनता की लड़ाई क्यो लड़ते है।