×

पुलिस ने अपराधियों पर कसी नकेल, SSP ने खोली 47 क्रिमिनल्स की हिस्ट्रीशीट

आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने पर जिले के सात सफेदपोश व्यक्तियों के हथियारों के लाईंसेस निरस्तीकरण हेतु DM को रिपोर्ट एसएसपी मेरठ द्वारा भेजी गई हैं।

Newstrack
Published on: 24 July 2020 11:07 PM IST
पुलिस ने अपराधियों पर कसी नकेल, SSP ने खोली 47 क्रिमिनल्स की हिस्ट्रीशीट
X

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ की पुलिस ने आपराधिक तत्वों पर नकेल डालने की कोशिशें शुरु कर दी है। इस क्रम में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के आधार पर जहां जिले के सात सफेदपोश व्यक्तियों के हथियारों के लाईंसेस निरस्तीकरण हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट एसएसपी मेरठ द्वारा भेजी गई हैं।

पुलिस ने कसा शिकंजा

इनके नाम हैः भानू प्रताप सिंह निवासी थाना सदर बाजार, डिपिन सूरी निवासी थाना टीपी नगर, पपीत निवासी परीक्षितगढ़, अनिल छाबड़ा निवासी रेलवे रोड, मनोज सिंह निवासी थाना सिविल लाइन, नितिन सिरोही निवासी पल्लपुरम, मनोज सिंह निवासी वलीदपुर गांव, मेरठ है। इनमें भानू प्रताप सिंह, डिपिन सूरी, पपीत, अनिल छाबड़ा पर कुख्यात अपराधी बदनसिंह उर्फ बद्दो का सहयोगी होने का आरोप है।

ये भी पढ़ें- RBI की रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता, बैंकों पर पड़ सकता है कोरोना का असर

इसके अलावा मेरठ पुलिस द्वारा आज लुटरे, गौकश, हत्यारे, शराब तस्कर, डकैती, एनडीपीएस अधिनियम से सम्बन्धित जनपद मेरठ के 21 थाना क्षेत्रों के 47 दुराचारियों की हिस्ट्रीशीट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा खोली गयी है।

SSP ने खोली 47 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट

1. शुऐब उर्फ मोहसीन उर्फ जोन सीना पुत्र आस मौहम्मद उर्फ मुन्ना नि0 32 कृष्णपाल थाना कोतवाली जनपद मेरठ

2. इरशाद पुत्र हबीब नि0 हरिजन चैक सराय बहलीम थाना कोतवाली जनपद मेरठ

3. दिलशाद पुत्र इरशाद नि0 हरिजन चैक सराय बहलीम थाना कोतवाली जनपद मेरठ

4. यूनुस पुत्र सफीकुद्दीन नि0 म0नं0-110 शाहनत्थन थाना कोतवाली मेरठ

5. अकबर पुत्र स्व0 मौ0 अय्युब नि0 फखरूद्दीन अली अहमद नगर गली नं0-4 थाना लिसाड़ी गेट मेरठ।

6. अनीस खलीफा पुत्र स्व0 रियाजुद्दीन नि0 उॅचा सद्दीकनगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ।

7. समीर उर्फ मेंढक पुत्र युसुफ नि0 गोला कुॅआ रिक्शा रोड इस्लामाबाद थाना लिसाड़ी गेट मेरठ।

8. इमरान पुत्र सलीम नि0 पत्ता मौहल्ला थाना देहली गेट, जनपद मेरठ

9. फिरोज पुत्र सलीम नि0 पत्ता मौहल्ला थाना देहली गेट, जनपद मेरठ

10. अमन कुमार पुत्र जयप्रकाश नि0 भगवतपुरा सब्जी मण्डी वाली गली थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ

ये भी पढ़ें- खेलों के लिए बनी कांग्रेस सरकार की योजना को लागू करेगी योगी सरकार

11.अमरीश गिरी पुत्र सतपाल गिरी नि0 सै0 3/2 डी-106 माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ

12. इरफान पुत्र निजाम नि0 सिटी गार्डन थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ

13. सरताज पुत्र यामीन उर्फ मोबीन नि0 गली न0 02 मियां मौहम्मद नगर थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ

14. जसविन्द्र उर्फ सन्नी पुत्र प्रेमपाल नि0 3ई-309 सैक्टर-3 माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ।

15. आकाश पुत्र पुरूषोत्तम उपाध्याय नि0 देवतापुरम थाना टीपीनगर मेरठ।

16. ब्रजपाल पुत्र खुशीराम नि0 देवतापुरम थाना टीपीनगर मेरठ।

17. रोहित उर्फ टिंकू पुत्र अतुल शर्मा नि0 शिवपुरम थाना टीपी नगर जनपद मेरठ

18. ब्रजपाल उर्फ बिरजू पुत्र मुन्शी नि0 चांदना चैक शिवपुरम थाना टीपी नगर जनपद मेरठ

19. सलमान पुत्र स्व0 उस्मान नि0 पूर्वा हाफिज अब्दुल करीम थाना रेलवेरोड मेरठ।

20. अर्जुन राणा पुत्र नरेश राणा नि0 के-150 शास्त्री नगर थाना नौचन्दी मेरठ।

ये भी पढ़ें- जमीन हड़पने के लिए मालिक को बताया पाकिस्तानी, अब प्रधान समेत 7 पर FIR

21. धीरज गुर्जर पुत्र विजय पाल नि0 म0नं0-802, गली नम्बर-11 फूलबाग कालोनी थाना नौचन्दी मेरठ।

22. मन्नू उर्फ मईनुददीन पुत्र स्व0 दीन मौहम्मद निवासी गंजबाजार थाना सदर बाजार मेरठ

23. जान मौ0 उर्फ जानू नि0 पुत्र महमूद नि0 84 सोतीगंज सदर बाजार मेरठ

24. रिहान उर्फ शुभान पुत्र नसीम नि0 हवैली दिल्ली रोड सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ

25. साहिद भारती पुत्र रईस नि0 मौरगंज भूसामण्डी थाना सदर बाजार मेरठ

26. हाजी सईद उर्फ सदर पुत्र सुलतान नि0 200 बंगाल एरिया मेहताब सिनेमा थाना सदर बाजार मेरठ

27. निशांत पंवार पुत्र तपेश्वर निवासी जटौली थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ

28. फिरोज उर्फ अनीस उर्फ गोला नि0 रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ

29. ताहिर पुत्र हकीमूदीन नि0 रूहासा थाना दौराला मेरठ

30. शोएब पुत्र इकरामूदीन नि0 रूहासा थाना दौराला मेरठ

ये भी पढ़ें- गहलोत खेमे की जिद्द: राज्यपाल को नहीं आई पसंद, कहा- दबाव की राजनीति न करें

31. चन्द्रपाल वर्मा उर्फ वाल्मिकी पुत्र प्रकाश वर्मा नि0 72 फेस-2, थाना पल्लवपुरम मेरठ।

32. रोशन पुत्र जगत सिंह नि0 ग्राम चकबन्दी थाना सरधना मेरठ

33. सतीश पुत्र सुरेश नि0 ग्राम चकबन्दी थाना सरधना मेरठ।

34. अमर सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी सलावा थाना सरधना जनपद मेरठ

35. मोनी उर्फ विश्वेन्द्र पुत्र रामपाल नि0 कस्वा करनावल थाना सरूरपुर जनपद मेरठ

36. राजू उर्फ अवधेश पुत्र चन्द्रपाल सिंह नि0 ग्राम जयसिंह पुर थाना मवाना मेरठ।

37. प्रवेश नागर पुत्र अजब सिंह नि0 अलीपुर मोरना थाना हस्तिनापुर मेरठ।

38. मुनेन्द्र उर्फ मोनू पुत्र करतार सिंह नि0 हसनपुर कला थाना किठौर जनपद मेरठ

39. देवेन्द्र पुत्र राम सिंह नि0 ग्राम हसनपुर कला थाना किठौर जनपद मेरठ

40. जावेद पुत्र उस्मान नि0 ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ

ये भी पढ़ें- लहरिया ट्रेंड: बिना इसके फीका है सावन, तो इस फेस्टिव सीजन जरूर करें ट्राई

41. संजय शर्मा उर्फ सोनू पुत्र शिवकुमार नि0 कैली थाना खरखौदा जनपद मेरठ

42. खालिद पुत्र उम्मेद उर्फ गफ्फार निवासी ग्राम अजराड़ा थाना मुण्डाली मेरठ।

43. दिलशाद पुत्र इरशाद नि0 अजराडा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ

44. सलमान उर्फ राजा पुत्र अब्दुल रशीद नि0 इंचैली थाना इंचैली जनपद मेरठ

45. रणजीत पुत्र बलवीर सिंह नि0 पी-15 गंगानगर थाना गंगानगर जनपद मेरठ

46. रोहित उर्फ सुमित पुत्र रामवीर गिरी नि0 अल्लीपुर आलमपुर थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ

47. नुरूल्ला पुत्र अमीरूल्ला नि0 अगवानपुर थाना परीक्षितगढ मेरठ।

रिपोर्ट- सुशील कुमार

Newstrack

Newstrack

Next Story