TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

खुशखबरी: अमेरिका ने बनाई कोरोना की वैक्सीन, चूहों पर टेस्ट सफल

कोरोना वायरस से इस समय अमेरिका एकदम पस्त है। इसका इलाज ढूंढ़ने के लिए उसके वैज्ञानिक दिनरात लगे हैं। कोविड-19 के लिए एक वैक्सीन बनायी गयी है, जिसका...

Ashiki
Published on: 4 April 2020 10:43 AM IST
खुशखबरी: अमेरिका ने बनाई कोरोना की वैक्सीन, चूहों पर टेस्ट सफल
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से इस समय अमेरिका एकदम पस्त है। इसका इलाज ढूंढ़ने के लिए उसके वैज्ञानिक दिनरात लगे हैं। कोविड-19 के लिए एक वैक्सीन बनायी गयी है, जिसका फिलहाल चूहे पर प्रयोग किया गया है। इस प्रयोग के दौरान देखा गया है कि एक स्तर पर आकर यह वैक्सीन नए कोरोना वायरस के खिलाफ एक इम्युनिटी तैयार कर लेती है, जो कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा सकती है।

ये पढें: कोरोना लाया भारत-चीन को करीब: दोस्ती की 70वीं सालगिरह पर पेश की ऐसी मिसाल

शोधकर्ताओं को अभी यह अंदेशा भी है

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने गुरुवार को बताया कि इसका प्रयोग चूहे पर किया गया तो इस प्रोटोटाइप वैक्सीन ने दो सप्ताह के भीतर एंटीबॉडीज तैयार कर ली। इस वैक्सीन का नाम पिटकोवैक रखा गया है। हालांकि, यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ता यह भी कहते हैं कि जानवरों पर लंबे समय तक नजर नहीं रखी जा सकी है तो यह कहना जल्दबाजी होगी कि कब तक उनमें इम्युनिटी बनी रही। शोधकर्ता टीम को भरोसा है कि अगले कुछ महीनों में इसका प्रयोग इंसानों पर भी किया जा सकेगा।

ये पढें: इस BJP नेता ने जमातियों को कहा मानव बम, बताई पाकिस्तान की साजिश

इससे पहले फ्लू के इलाज के लिए प्लाज्मा का इस्तेमाल

वहां के डॉक्टर भी स्वस्थ हो चुके मरीजों के ब्लड प्लाज्मा के जरिये इलाज की कोशिश कर रहे हैं। यह पद्धति 100 साल पुरानी है जब 1906 में फ्लू के दौरान स्वस्थ हो चुके मरीज के ब्लड प्लाज्मा से बीमार मरीज का इलाज किया गया था। चूंकि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अभी कोई वैक्सीन या दवाई मौजूद नहीं है इसलिए वे फिलहाल इस प्रयोग पर ध्यान दे रहे हैं। न्यूयॉर्क के साथ दूसरे शहरों में स्वस्थ्य हो गए कोरोना पेशेंट गंभीर रूप से बीमार मरीजों की मदद के लिए अपना ब्लड डोनेट कर रहे हैं।

ये भी पढें: दिल्ली पुलिस ने तबलीगी जमात पर कसा शिकंजा, फंडिंग समेत मांगी ये सभी जानकारी

कोरोना: क्वारनटीन में रह रहे युवक ने उठाया खौफनाक कदम, जान दहल जाएगा दिल

भारत में अमेरिकी दूतावास तक पहुंचा कोरोना, जद में अधिकारी

कोरोना: क्वारनटीन में रह रहे युवक ने उठाया खौफनाक कदम, जान दहल जाएगा दिल



\
Ashiki

Ashiki

Next Story