Maruti Suzuki Fronx : मारुति सुजुकी की इस गाड़ी की हो रही बंपर डिमांड, हर दिन 250 से भी ज्यादा मिल रही बुकिंग

Maruti Fronx : मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी नई एसयूवी, फ्रॉन्टेक्स को लॉन्च किया है, जिसकी बुकिंगें अभी से ही तेजी से बढ़ रही हैं। फ्रॉन्टेक्स को मारुति सुजुकी की 'ओरिजिनल एसयूवी' की श्रृंखला में शामिल किया गया है और इसे 5 सीटर और 7 सीटर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

Update: 2023-04-29 14:03 GMT

Maruti Fronx : ऑटोमार्केट में एक बार फिर 50 प्रतिशत शेयर हासिल करने के लिए मारुति अपने एसयूवी पोर्टफोलियो को मजबूत करने की कोशिश कर रही है। ऐसे में फ्रोंक्स कंपनी के एसयूवी लाइन-अप को और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग करने के लिए बैक टू बैक मॉडल्स को पेश कर रही है। इसमें कंपनी की ब्रेजा और ग्रैंड विटारा भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर कंपनी की नई सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट Fronx को Maruti की Nexa डीलरशिप से बिक्री के लिए भेजा जा रहा है। नई Fronx एसयूवी अपने साथ की पॉपुलर गाड़ियां Tata Nexon, Hyundai Venue और Kia Sonet को टक्कर देगी। मारुति ने इस गाड़ी को ऑटो एक्सपो में पेश करने के साथ ही इस एसयूवी के लिए बुकिंग विंडो भी ओपन कर दी थी। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को कंपनी ने पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है मगर अब कंपनी इस एसयूवी का सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति फ्रोंक्स काफी पॉपुलर गाड़ियों में शुमार है, मारुति फ्रोंक्स की बंपर डिमांड के चलते हर दिन इस वेरिएंट को 250 से ज्यादा बुकिंग मिल रही हैं। आइए जानते हैं मारूति फ्रोंक्स से जुड़े डिटेल्स...

मारुति फ्रोंक्स के सिग्मा वेरिएंट की फीचर्स

मारुति फ्रोंक्स के सिग्मा वेरिएंट में पावर्ड विंडो, 60:40 रियर सीट्स, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री और स्टीयरिंग के लिए टिल्ट एडजस्टमेंट हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, व्हील कवर के साथ स्टील व्हील, रियर डिफॉगर, कीलेस एंट्री और गो, डुअल-टोन इंटीरियर, हिल होल्ड असिस्ट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।।

मारुति फ्रोंक्स अल्फा वेरिएंट फीचर्स

जबकि इसके अल्फा ट्रिम में इन सभी फीचर्स के अलावा सुजुकी कनेक्टेड कार फीचर्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, रियर AC वेंट्स, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, कलर्ड MID के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस चार्जर के अलावा
HUD यूनिट, क्रूज़ कंट्रोल, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, एक 360 डिग्री कैमरा, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर्स मिलते हैं।

क्या होंगें मारुति फ्रोंक्स सेफ्टी फीचर्स

मारुति फ्रोंक्स में सेफ्टी फीचर्स
के तौर पर ' VILOX' एक्सेसरी पैकेज में रेड कलर इंसर्ट के साथ फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, साइड स्किड प्लेट, फ्रंट और रियर बम्पर पेंटेड गार्निश, रेड इन्सर्ट के साथ बॉडी साइड मोल्डिंग,ओआरवीएम कवर, क्रॉस-कंट्री रेड डैश फ़िनिश सीट कवर, रेड डैश डिज़ाइनर मैट और प्रोटेक्टिव डोर सिल गार्ड जैसी खूबियों के साथ 6 एयरबैग, 3-पॉइंट ELR सीटबेल्ट, हिल होल्ड असिस्ट और रोल ओवर मिटिगेशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, Isofix चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं।

मारुति फ्रोंक्स माइलेज

कंपनी के दावे के अनुसार मारुति फ्रोंक्स के 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन के मैनुअल वेरिएंट में 21.50 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट में 20.01 किमी/लीटर का माइलेज मिलेगा वहीं इसके 1.2 लीटर ड्यूलजेट-एएमटी वेरिएंट में 22.89 किलोमीटर प्रति लीटर और मैनुअल वर्जन में के 21.79 किमी/लीटर का माइलेज मिलेगा।

मारुति फ्रोंक्स के सभी वेरिएंट्स की कितनी होगी कीमत?

मारुति फ्रोंक्स के 1.2 लीटर सिग्मा मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 7.46 लाख रुपये, 1.2 लीटर डेल्टा मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 8.32 लाख रुपये, 1.2 लीटर डेल्टा एएमटी की कीमत 8.87 लाख रुपये, 1.2 लीटर डेल्टा+ एमटी की कीमत 8.72 लाख रुपये, 1.2 लीटर डेल्टा+ एएमटी की कीमत 9.27 लाख रुपये,
1.0L जेटा मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 12.05 लाख रुपये, 1.0 लीटर अल्फा मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 11.47 लाख रुपये, 1.0 लीटर अल्फा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 12.97 लाख रुपये, 1.0 लीटर अल्फा मैनुअल ड्यूल-टोन ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 11.63 लाख रुपये और 1.0L अल्फा डुअल-टोन ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 13.13 लाख रुपये, 1.0 लीटर डेल्टा+ मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 9.72 लाख रुपये, 1.0L जेटा मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 10.55 लाख रुपये, 1.0L जेटा मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 12.05 लाख रुपये, 1.0 लीटर अल्फा मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 11.47 लाख रुपये कंपनी द्वारा घोषित की गई है।

Tags:    

Similar News