Maruti: बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए मारूति शामिल करेगी नए सुरक्षा फीचर्स, सभी व्हीकल्स में जल्द मिलेगा ये अपडेट

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी ने अपनी सभी मौजूदा कारों को जल्द ही स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में दो सेफ्टी फीचर से लैस करने का एक बड़ा निर्णय लिया है। मारूति कंपनी ऑनरोड अपने सभी वेरिएंट के सेफ्टी फीचर्स को अपडेट करेगी।

Update:2023-05-16 22:12 IST
मारुति कार के वील्ज़ में अप्डेट (फ़ोटो: सोशल मीडिया)

Maruti Suzuki: भारत देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं ने सड़क यातायात व्यवस्था पर सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है। यही वजह है कि यातायात नियमों में सख्ती बढ़ाने के साथ ही ऑटोमेकर कंपनियों को भी सुरक्षा मानकों में और ज्यादा सुधार करने के लिए सख्त आदेश भी जारी किए गए हैं। इसी कड़ी में देश की दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी

मारुति सुजुकी ने अपनी सभी मौजूदा कारों को जल्द ही स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में दो सेफ्टी फीचर से लैस करने का एक बड़ा निर्णय लिया है। मारूति कंपनी ऑनरोड अपने सभी वेरिएंट के सेफ्टी फीचर्स को अपडेट करेगी। कम्पनी सीट बेल्ट न लगाने से होने वाली दुर्घटनाओं से सुरक्षित करने के लिए अपने वाहनों में सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) फीचर को शामिल करने जा रही है। इस फीचर के शामिल होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि रोजाना घट रही सड़क दुर्घटनाओं में जानमाल की हानि के साथ गंभीर चोटों की संभावना भी घटकर 50% तक कम हो जाती है। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स के चलते आपकी गाड़ी की स्टीयरिंग से कंट्रोल खोने जैसे बड़े खतरे में भी कमी आएगी। आइए जानते हैं कि ऑटोमेकर कंपनी मारुति के कौन से सेगमेंट्स अपडेटेड सेफ्टी फीचर्स करने के साथ लॉन्च होने जा रहे हैं....

इन दो कारों में मारुति ने किया सबसे पहले अपडेट

कंपनी ने हाल ही में अपने सभी सेगमेंट्स में सफ्ती फीचर्स बढ़ाने के वादे को लेकर अपनी अपकमिंग सेगमेंट में सबसे पहले इन गाड़ियों में सीट बेल्ट रिमाइंडर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) फीचर, साथ में 6 एयर बैग्स को शामिल किया है। जिनमें कंपनी जिम्नी 5-डोर लाइफस्टाइल एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका मुकाबला कुछ महीनों में लॉन्च होने वाली 5-डोर महिंद्रा थार के साथ हो सकता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 1.5L K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा। वहीं फ्रोंक्स मिनी एसयूवी 7.47 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हो चुकी है। फ्रोंक्स मिनी कार कूप क्रॉसओवर है। इस कार के सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, ज़ेटा और अल्फा जैसे पांच ट्रिम्स में मार्केट में उतारा गया है। इस कार की फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें तो इस सेगमेंट में एक 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और एक 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है।

सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी नई एमपीवी

ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स के लाइन अप में मारुति कंपनी की कई गाड़ियां अपने लॉन्च के लिए तैयार बैठी हैं। इसी कड़ी में मारुति सुजुकी जुलाई 2023 में अपने नेक्स्ट सेगमेंट टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड एक नई प्रीमियम एमपीवी को कुछ महत्त्वपूर्ण बदलाव के साथ लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस बदलाव के बाद इसमें इनोवा हाइक्रॉस के समान दो पावरट्रेन का विकल्प विकल्प मिल सकता है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में बलेनो मॉडल लाइनअप पर सभी पैसेंजर के लिए थ्री-प्वाइंट सीटबेल्ट अपडेट पेश किया है, जिससे यह हैचबैक अपने सेगमेंट में इस फीचर के साथ आने वाली पहली कार बन गई है. साथ ही अब इसमें बैक सीट पर बीच में बैठे व्यक्ति के लिए एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट भी दिया गया है।

Tags:    

Similar News