MG Comet EV 2023: एक उपयोगी कार, MG - COMET (EV)

MG Comet EV 2023: कोमेट ई.वी. स्मार्ट कार से बड़े ही आसानी से शहर के किसी भी कोने में कार के इण्टरनेट नेवीगेशन के माध्यम से भी संकरी गलियों से होते हुये अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचा जा सकता है। कोमेट- ई.वी. में दो दरवाजे है ,पीछे जाने के लिए सीट को फोल्ड कर पीछे की सीट पर आसानी से बैठ सकते हैं।

;

Update:2023-05-21 13:29 IST
MG Comet EV 2023 (Pic: Newstrack)

MG Comet EV 2023: एम.जी. कम्पनी ने भारत के शहरों में भीड़भाड़ वाले रास्तों, गलियों में आसानी से चलाने के लिये अपनी स्मार्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल कोमेट-ई.वी. को प्रस्तुत किया है। "कट द क्रेप"कही जाने वाली कार का अर्थ है, की गली कूचों वाली सड़कों पर, संकरे रास्तों पर बहुत ही आसानी से चलने वाली कार। कोमेट ई.वी. स्मार्ट कार से बड़े ही आसानी से शहर के किसी भी कोने में कार के इण्टरनेट नेवीगेशन के माध्यम से भी संकरी गलियों से होते हुये अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचा जा सकता है। कोमेट- ई.वी. में दो दरवाजे है ,पीछे जाने के लिए सीट को फोल्ड कर पीछे की सीट पर आसानी से बैठ सकते हैं। इस कार की खूबसूरती देखते ही बनती है। कोमेट ई.वी. अपने लुक डिजाइन की वजह से शहर के किसी भी पार्किंग में बहुत ही आसानी के साथ पार्क हो जाती है। फुल इंटरटेनमेन्ट, स्मार्ट कनेक्ट टोटल पैकेज का धमाका है कोमेट- ई.वी.।

इस कार में प्लोटींग ट्वीन डिस्प्ले के साथ आई-स्मार्ट 55 प्लस कनेक्टेड फ़ीचर के साथ वायरलेस एंड्रॉयड व एप्पल कार तकनीक को सपोर्ट करता है। दो लोगों के साथ डिजिटल की शेयरिंग फंक्शन के साथ उपलब्ध है। इसी के साथ 100 प्लस तक का वाइस कमाण्ड फ़ीचर्स दिया गया है। कार की लम्बाई 2974mm, चौंडाई 1505mm, ऊँचाई 1640mm, व्हीलबेस 2010mm होने से कार के अन्दर ज्यादा जगह भी है जिसमें चार लोग आसानी से बैठ सकते हैं । टर्निंग रेडियस 4.2 मीटर है जिसके कारण शहर में भीड़ भाड़ वाले जगहों पर कार बहुत कम जगह में मुड जाती है। चार सीटर कोमेट ई.वी. आटोमेटिक ट्रान्समीशन में आ रही है। 81 प्रतिशत भारतीय प्रतिदिन ट्रैफिक से जूझते हैं।

कोमेट कार के ज़िप ड्राइव के लिये 4.2 टर्निंग रेडियस, कॉम्पैक्ट डिज़ाइन, आटोमेटीक ट्रान्समीशन इस कार को आसानी से चलाने में सहायता करते हैं। कोमेट ई.वी.सम्पूर्णत: स्मार्ट इलेक्ट्रीक व्हीकल है। 90 प्रतिशत भारतीय ई.वी.कार , स्कूटर को घर पर ही चार्ज करते हैं। घर पर आसान सुरक्षित चार्जिंग के लिये 3.3Kwका आन- बोर्ड चार्जर को आसानी से सपोर्ट करता है। जो पूर्णतः सुरक्षित है। कोमेट ई.वी. में 17.3KWH LI-ON बैटरी दिया गया है जो एक चार्जिंग पर 230km की रेंज देता है। बैटरी की वारंटी 8 साल या 1.2 लाख कि.मी. है । कार की बैटरी 16 सेप्टी टेस्ट से प्रमाणित है बैटरी की रेटींग IP 67 रेटिंग से पूर्णतः सुरक्षित है। कार के अंदर सामान कैरी करने के लिये स्टोरेज स्पेस भी बहुत दिया गया है। कोमेट ई.वी. पाँच आकर्षक रंगों में उपलब्ध है। पहला रंग ड्यूल टोन एप्पल ग्रीन स्टारे ब्लैक, दूसरा रंग ड्यूल टोन कैन्डी व्हाइट स्टारे ब्लैक , तीसरा रंग स्टारे ब्लैक , चौधा रंग अरोरा सिल्वर, पाँचवा रंग कैण्डी व्हाइट आ रहा है।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से एम.जी. कोमेट-ई.वी. में ब्रेकींग सिस्टम में ए.बी.एस., ई.बी.डी. एवं आगे व पीछे ग्राहक के लिए तीन पॉइन्ट सीट बेल्ट, आगे दो एयर बैग, पीछे पार्किंग कैमरा सेन्सर के साथ, आइएसओ फिक्स चाइल्ड सीट दिया गया है। ओनरशीप पैकेज के अन्तर्गत कोमेट - ई.वी. में ई.शील्ड के अन्तर्गत तीन साल या एक लाख कि.मी. की वारंटी , तीन साल की रोड साइड अस्सिस्टेंस, तीन साल लेबर फ्री, और बैटरी की वारंटी आठ साल या 1.2 लाख कि.मी. है । एम.जी. कम्पनी द्वारा ग्राहकों को पीस ऑफ माइंड दिया गया है । कोमेट ई.वी. इलेक्ट्रिक मोटर पर मैक्स पावर 42 पी.एस. का जनरेट करता है। वहीं टॉर्क 110 एन. एम. का जनरेट करता है। बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो 17.3KWh की बैटरी है, चार्ज-दो तरह से कर सकते हैं पहला सात घण्टे में 0-100 प्रतिशत बैट्री फुल चार्ज हो जाती है , दूसरा पांच घण्टे में 10-80 प्रतिशत बैट्री चार्ज हो जाती है। सींगल चार्ज में कोमेट-ई.वी. आटोमेटीक ट्रान्समीशन 230 किलोमीटर तक की रेंज देती है। टायर साइज 145/70R12 है। आगे डिस्क पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है।

सस्पेंशन में आगे मैक फर्सन स्ट्रट व पीछे आराम के लिये मल्टी-लीक क्वाइल सस्पेंशन दिया गया है। एलई.डी. हेडलैम्प, टेल लैम्प, होरीजन आगे व पीछे कनेक्टेड लाइट, R12 इंच के स्टील व्हील, एल.ई.डी. टर्न इंडीकेटर ओ.आर.वी.एम. पर दिये गये है। पीछे 50:50 स्प्लिट सीट, क्रोम डोर हैण्डल, फुल डिजीटल क्लस्टर 26.04 से.मी./17.78 से.मी. का एल.सी.डी. स्क्रीन दिया गया है। रिमोट सेन्ट्रल लॉक, इंण्टीलीजेन्ट की (key) , की (key)-लेस इन्ट्री, स्मार्ट स्टार्ट सीस्टम, पावर एडजेस्ट ओ.आर.वी.एम., टील्ट स्टीयरिंग, फ्रन्ट पावर विन्डो, ड्राइवर विण्डो आटो- अप, मैन्युअल एयर कंडीशनर हिटर के साथ, 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोममेन्ट सीस्टम, दो स्पीकर के साथ है ।एम.जी. कोमेट ई.वी. तीन वेरीएन्ट में क्रमश आ रही है। पेस, प्ले, प्लश। इनके एक्स शो रुम मूल्य है -

PACE (पेस)Rs.7,98,000

PLAY(प्ले) Rs. 9,28,000

PLUSH(प्लश) Rs. 9,98,000

भारत देश में बढ़ती जनसंख्या व बढ़ते प्रदूषण के कारण स्मार्ट कोमेट- ई.वी. कार की मांग आने वाले दिनों में सर्वाधिक होगी ।

(लेखक आटोमोबाइल विशेषज्ञ हैं।)

Tags:    

Similar News