Royal Enfield Scram 411: कई खूबियों से लैस नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 एडवेंचर बाइक, लीक हुए इसके फीचर्स
Royal Enfield Scram 411: कंपनी को उम्मीद है कि ऑल-न्यू Scram 411 मार्केट में अपनी नई खूबियों के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड की नई स्क्रैम 411 बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
Royal Enfield Scram 411: सॉलिड परफॉर्मेंस के लिए बेहतर मानी जाने वाली बाइक रॉयल एनफील्ड बाईक राइडर्स के बीच बेहद लोकप्रिय बाईक में शुमार है। अभी हाल ही में मशहूर रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई लॉन्च हुई एडवेंचर बाइक Scram 411की कीमतों में इजाफा कर दिया है।
कंपनी को उम्मीद है कि ऑल-न्यू Scram 411 मार्केट में अपनी नई खूबियों के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड की नई स्क्रैम 411 बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।इस दौरान इस बाईक को अलॉय व्हील्स से लैस साथ देखा गया है। जिसको देखने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ये बाईक ट्यूबलेस टायर्स के साथ आ सकती है। इस बात की भी उम्मीद की जा रही है कि इसके लिए कंपनी स्पोक व्हील और अलॉय व्हील के लिए अलग-अलग वेरिएंट भी मार्केट में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने नई Royal Enfield Scram 411 बाइक को मार्च 2022 में लॉन्च किया था। वहीं नई Scram 411 हिमालयन एडीवी के एक ज्यादा किफायती वर्जन के रूप में लाई गई है। हिमालयन भारत में सबसे पॉपुलर एडवेंचर मोटर साइकिल में से एक है। रॉयल एनफील्ड भारत में और विदेशी बाजारों में भी अपने प्रोडक्ट्स का तेज़ी से विस्तार कर बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाने की कोशिश कर रही है। आइए जानते हैं स्क्रैम 411 रॉयल एनफील्ड से जुड़े डिटेल्स के बारे में..
लुक और डिजाइन
लुक और डिजाइन के मामले में स्क्रैम 411 बाईक पहली नजर में तो हिमालय जैसी ही दिखती है, लेकिन इसे हिमालयन के मुकाबले ज्यादा आई कैचिंग कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। हिमालयन के मुकाबले इसमें बहुत कुछ अलग फीचर्स भी हैं, जैसे कि फ्यूल टैंक के पास गार्ड की बजाय रॉयल एनफील्ड की बैजिंग वाले पैनल जैसी नई नवेली डिज़ाइन को शामिल किया गया है।स्क्रैम 411 हिमालयन की तरह वजन में काफी ऊंची और भारी नहीं है। इसको हैंडल करना काफी आसान जो गया है।रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 की राइडिंग एक्सपीरियंस की बात करें तो यह बाइक चलाने में हिमालयन की तुलना में ट्रैफिक , कच्ची सड़क, पथरीले रास्तेया हाइवे, आपको स्क्रैम 411 चलाते समय हिमालयन की तुलना में ज्यादा स्मूथ और कंफरटेबल एक्सपीरियंस देने ने पूरी तरह से सक्षम है।
मौजूदा मॉडल के समान होंगे फीचर्स
नई स्क्रैम 411, में शामिल खूबियों की बात करें तो मौजूदा मॉडल के समान है। इसके टेस्ट म्यूल का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान ही नजर आता है।
इसमें हाईलोजन बल्ब के साथ गोल हेडलाइट, गोलाकार मिरर, एक स्प्लिट सीट और बड़ा हैंडलबार दिया जा सकता है।
इसमें पहले जैसा 411cc का पावरट्रेन मिल सकता है, जो 24.3bhp की पावर और 32Nm का टॉर्क पैदा करता है।
लेटेस्ट बाइक में ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ट्रिपर नेविगेशन यूनिट के साथ सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक यूनिट शामिल की गई है। वही इस बाईक की कीमत की बात करें तो कीमतों में इजाफे के बाद उम्मीद की जा रही है कि नई नई स्क्रैम 411 की कीमत मौजूदा मॉडल की 2.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक हो सकती है।