Sunroof Car Under 10 Lakh: आपके लंबे सफर में रंग भरने का काम करती हैं सनरूफ गाड़ियां, देखें इनकी लिस्ट, कीमत और फीचर
Sunroof Car Under 10 Lakh: बेहतरीन सनरूफ गाड़ी का चुनाव करने में कन्फ्यूज हो रहें हैं तो यहां पर दी जा रही जानकारी आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।;
Sunroof Car Under 10 Lakh: सुहाने मौसम का लुत्फ उठाना हो या फिर लॉन्ग ड्राइव पर बच्चों या दोस्तों संग मौज मस्ती करनी हो हर तरह से आपके सफर में और भी ज्यादा रंग भरने का काम करती हैं सनरूफ के साथ आने वाली गाड़ियां। इस समय यदि आप भी अपनी सनरूफ गाड़ी में दोस्तों या फैमिली के संग मौज मस्ती या सैर सपाटा करने की इच्छा रखते हैं और अपने लिए खासतौर से बेहतरीन सनरूफ गाड़ी का चुनाव करने में कन्फ्यूज हो रहें हैं तो यहां पर दी जा रही जानकारी आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। आइए जानते हैं ऑटो मार्केट में मौजूद सनरूफ फीचर के साथ बिक्री की जाने वाली गाड़ियों के बारे में विस्तार से....
महिंद्रा एक्सयूवी 300 सनरूफ कार
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की सबसे ज्यादा लोकप्रिय गाड़ी एक्सयूवी 300 की बिक्री आंकड़ा इसकी खूबियों के चलते कभी थमने का नाम नहीं लेता। महिंद्रा कंपनी अपनी की इस सबसे ज्यादा बिक्री की जाने वाली एसयूवी कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर को शामिल किया गया है। जिसकी कीमत की बात करें तो इस गाड़ी को अलग अलग वेरिएंट्स के अनुसार 9.63 लाख से शुरू होकर 16.67रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
टाटा नेक्सन सनरूफ कार
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में टाटा की पॉपुलर एसयूवी टाटा नेक्सन की सबसे ज्यादा बिक्री कम्पनी हर साल करती है। टाटा की ये कार भी सनरूफ के साथ ऑटो मार्केट में उपलब्ध है। इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत अलग - अलग वेरिएंट के अनुसार 07.80 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत से आरंभ होकर 14.50 लाख तक जाती है।
आई20 हैचबैक सनरूफ कार
अब इस लिस्ट में अगला नाम आई 20 का आता है। ये कार सनरूफ के साथ आने वाली बेहद। किफयती कारों की लिस्ट में गिनी जाती है। हुंडई की आई20 हैचबैक कार की सनरूफ के साथ आने वाले वेरिएंट की बात करें तो हुंडई कुल 12 वेरिएंट में इस फीचर को ऑफर करती है। हुंडई i 20 की कीमत 7.19 से शुरू होकर 11.83 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है।
हुंडई माइक्रो एसयूवी एक्सटर सनरूफ कार
हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई की माइक्रो एसयूवी एक्सटर अपनी रियायती कीमतों के साथ कई शानदार खूबियों के चलते बेहद पॉपुलर मॉडल में शामिल हो चुकी है। वहीं ये देश में इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आने वाली सबसे सस्ती एसयूवी कार है। इस कार की कीमत की बात करें तो इसे अलग - अलग वेरिएंट के अनुसार 6 लाख से 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Also Read
अल्ट्रोज हैचबैक सनरूफ कार
इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आने वाली देश की सबसे किफायती कार में सबसे पहला नाम टाटा की हैचबैक कार अल्ट्रोज का आता है। टाटा की अल्ट्रोज
कार में शामिल वेरिएंट एक्सएम प्लस s से आरंभ होकर इसके हाई वेरिएंट्स में सनरूफ की सुविधा मिलती है। इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत ₹6.60 लाख रुपये से शुरू होकर 10.74लाख एक्स-शोरूम में अलगअलग वेरिएंट्स के अनुसार निर्धारित होती है।