Hybrid Cars Price in India: बढ़ता जा रहा हाईब्रिड पावरट्रेन का क्रेज, कई खूबियों के साथ इन गाड़ियों में मिलता है ये फीचर, कीमत भी बस इतनी

Hybrid Cars Price in India: ऑटोमोबाइल बाजार में इन दिनों हाईब्रिड कार का क्रेज बढ़चढ़ कर बोल रहा है। ज्यादातर ऑटोमेकर कंपनियां इन हाइब्रिड सेगमेंट में अपने वाहनों को अपडेट कर मार्केट में पेश कर रहीं हैं।;

Update:2023-07-01 09:53 IST
Hybrid Cars Price in India (social media)

Hybrid Cars Price in India: ऑटोमोबाइल बाजार में इन दिनों हाईब्रिड कार का क्रेज बढ़चढ़ कर बोल रहा है। ज्यादातर ऑटोमेकर कंपनियां इन हाइब्रिड सेगमेंट में अपने वाहनों को अपडेट कर मार्केट में पेश कर रहीं हैं। असल में हाइब्रिड कार की खूबी की बात करें तो इस हाईब्रिड कार में दो तरीके के इंजनों को शामिल किया जाता है। जिनमें एक पेट्रोल इंजन या डीजल इंजन चुनने का ऑप्शन होता है और दूसरा इलेक्ट्रिक इंजन होता है। कम्पनियां अपनी हाइब्रिड कार में एक पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक इंजन या फिर डीजल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक इंजन का ऑप्शन ऑफर करती है। यही मल्टीपल ऑप्शन ऑफ फ्यूल तकनीक से लैस गाड़ियों को हाइब्रिड कार कहते हैं। हाइब्रिड कारों में भी दो वेरिएंटस को शामिल किया गया है जिनमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक से लैस गाड़ियां इस समय इंडियन मार्केट में धूम मचा रहीं हैं। वहीं इस देश में ग्राहक हाइब्रिड कारों की खूब डिमांड कर रहें हैं और इनकी बिक्री में भी काफी तेजी के साथ उछाल आया है। यही वजह है कि कार निर्माता कंपनियां ज्यादा से ज्यादा हाईब्रिड कारों का निर्माण कर रहीं हैं। खासकर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में चार्जिंग स्टेशन की अभी कमी के चलते लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को लेने से कतरा रहे थे । लेकिन हाइब्रिड इंजन विकल्प मिल जाने से इन गाड़ियों की बिक्री में बहुत ही तेज़ी से इजाफा हुआ है। लोग अब इस सेगमेंट की ओर खासा आकर्षित हो रहे हैं। इसी कड़ी में आगामी कुछ समय में देश में कई नई हाईब्रिड कार लॉन्च हो सकती हैं जिन के निर्माण पर ऑटोमेकर कंपनियां तेज़ी से काम कर रहीं हैं। आइए जानते हैं अपकमिंग हाईब्रिड सिस्टम से लैस, 7 सीटर कारों के डिटेल्स..

जेनरेशन टोयोटा वेलफायर

भारत देश की अपकमिंग हाईब्रिड कार की लिस्ट में शामिल टोयोटा की सबसे प्रीमियम एमपीवी में से एक वेलफायर का नाम आता है। ये कार न्यू जनरेशन फीचर्स के साथ अपडेट होकर जल्द ही लॉन्च हो सकती है। इस हाइब्रिड कार में 4-पॉट पेट्रोल/हाइब्रिड इंजन मिलने की उम्मीद की जा रही है। इसकी बुकिंग की बात करें तो ग्राहक 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये का टोकन अमाउंट जमा कर जेनरेशन टोयोटा वेलफायर हाइब्रिड कार को अपना बना सकते हैं।

मारुति सुजुकी इनविक्टो

मारुति सुजुकी कंपनी भी अपने अपकमिंग सेगमेंट इनविक्टो एमपीवी को भी हाइब्रिड प्लेटफार्म पर तैयार कर रही है। इसे अगले महीने 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
2.0L पेट्रोल और हाइब्रिड पॉवर ट्रेन तकनीक से लैस ये एमपीवी 7 और 8 सीटर लेआउट में आ सकती है। यह एमपीवी 20 लाख रुपये से ज्यादा की शुरुआती कीमत में आ सकती है। यह सिर्फ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ऑप्शन में होगी।नेक्सा शोरूम पर जाकर या ऑनलाइन तरीके से इसे 25000 रुपये टोकन अमाउंट पर बुक करा सकते हैं।

टोयोटा कोरोला क्रॉस एसयूवी

टोयोटा कंपनी अपने हाइब्रिड प्लेटफार्म पर तैयार किए जा रहे अपकमिंग मॉडल का तेज़ी से निर्माण कार्य कर रही है। उम्मीद ये की जा रही है कि कंपनी इसे अगले साल लॉन्च कर सकती है। वहीं भारत देश में टोयोटा कोरोला क्रॉस का स्पेक मॉडल ग्लोबल मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पेशियस और बड़ा हो सकता है। टोयोटा कोरोला क्रॉस 7 सीटर एसयूवी को TNGA-C प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। इस एसयूवी की लंबाई 4.5 मीटर से ज्यादा हो सकती है और व्हीलबेस 3000 एमएम का हो सकता है। 7 सीटर कोरोला क्रॉस में इलेक्ट्रिक टेलगेट हो सकते हैं। इसमें पीछे के दरवाजें बड़े होंगे, जिससे कि पैसेंजर को थर्ड रो में जाने में दिक्कत नहीं होगी।इस एसयूवी में फ्लेक्सिबल सीट्स होंगे और इनके रियर सीट्स को फोल्ड करके बूट स्पेस को बेहतर बनाया जा सकेगा।

न्यू जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर

न्यू जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर को लेकर उम्मीद की जा रही है कि ये कार 2024 में ही लॉन्च होगी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अगले साल अपकमिंग फॉर्च्यूनर में न्यू जेनरेशन फीचर्स को शामिल करेगी। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार ये कार हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ मार्केट में उतारी जाएगी। भारत में पेश होने से पहले इस कार का ग्लोबल मार्केट में डेब्यू किया जाएगा। इस एसयूवी में टोयोटा की सेल्फ चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नॉलजी देखने को मिलेगी। लुक और फीचर्स की बात करें तो टोयोटा कोरोला क्रॉस 7 सीटर एसयूवी को TNGA-C प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। इस एसयूवी की लंबाई 4.5 मीटर से ज्यादा हो सकती है और व्हीलबेस 3000 एमएम का हो सकता है। इस एसयूवी में फ्लेक्सिबल सीट्स होंगे और इनके रियर सीट्स को फोल्ड करके बूट स्पेस को बेहतर बनाया जा सकेगा। 7 सीटर कोरोला क्रॉस में इलेक्ट्रिक टेलगेट हो सकते हैं। इसमें स्टाइलिश डिजाइन और ऑल एलईडी लाइट सेटअप के साथ ही सभी जरूरी फीचर्स होंगे।

मारुति ग्रैंड विटारा 7 सीटर एसयूवी

मारूति सुजुकी कंपनी ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक मॉडल्स को मार्केट में लॉन्च करने के लिए तेज़ी से काम कर रही है। खुद को प्रतिस्पर्धा में बनाये रखने और अपने ग्राहकों की उम्मीदों पर हमेशा खरे उतरने की अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की भावना के चलते कंपनी अपने वाहनों को समय की मांग के अनुसार अपडेट करती रहती है। अपने 5 सीटर वर्जन से मिली सफलता के बाद मारुति सुज़ुकी अपनी ग्रैंड विटारा को 7 सीटर मॉडल को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग मॉडल में इसके 5 सीटर मॉडल की ही तरह एक 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन मिलेगा। इनमें से एक फुल हाइब्रिड और दूसरा माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगा। इस SUV का माइलेज 28kmpl तक जा सकता है। यह कार अगले साल तक बाजार में आ सकती है।

Tags:    

Similar News