Automobile News: वाहन निर्माता कंपनी इसुजु ने 18 दिसंबर से विंटर सर्विस कैंप का किया आरंभ, ग्राहकों को मिलेगी यहां कई खास सुविधाएं, जानिए विस्तार से

Automobile News: कार और कमर्शियल वाहनों की चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी इसुजु भारत में अपने ग्राहकों को खास सुविधाएं देने के लिए आई-केयर विंटर सर्विस कैंप की शुरुवात कर दी है।

Report :  Jyotsna Singh
Update:2023-12-19 13:00 IST

नवाहन निर्माता कंपनी इसुजु ने 18 दिसंबर से विंटर सर्विस कैंप का किया आरंभ, ग्राहकों को मिलेगी यहां कई खास सुविधाएं, जानिए विस्तार से: Photo- Social Media

Automobile News: कार और कमर्शियल वाहनों की चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी इसुजु भारत में अपने ग्राहकों को खास सुविधाएं देने के लिए आई-केयर विंटर सर्विस कैंप की शुरुवात कर दी है। इस आई-केयर विंटर सर्विस कैंप को कम्पनी के देश भर में फैले डीलर सेंटरों पर इसी महीने की 18 तारीख से लेकर 23 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा।

इस सर्विस कैंप के आयोजन के दौरान इसुजु कम्पनी द्वारा निर्मित वाहनों के रखरखाव की जांच के साथ हीं कई तरह के विशेष डिस्काउंट ऑफर भी पेश किए जा रहें हैं। इस सर्विस का लाभ V-क्रॉस और D-मैक्स पिकअप के साथ SUV के ग्राहक भी उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इस विषय पर विस्तार से.....

आई-केयर विंटर सर्विस कैंप में ग्राहकों को मिल रहीं ये सुविधाएं

वाहन निर्माता कंपनी इसुज़ु भारत में MUX, V-क्रॉस और हाईलैंडर निजी कार के साथ D-मैक्स और S-कैब जैसी कमर्शियल व्हीकल की भी बिक्री करती है। भारतीय ऑटो बाजार में इन शिविरों का आयोजन देशभर में कंपनी के अधिकृत सेंटर्स पर किया जा रहा है। इन आई-केयर विंटर सर्विस कैंप में ग्राहकों को मिल रहीं सुविधाओं और छूट की बात करें तो इसुजु कम्पनी द्वारा आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार आगामी आई-केयर विंटर सर्विस कैंप में ग्राहक मुफ्त 37-पॉइंट जांच और टॉप वॉश का लाभ उठा सकते हैं।

इसके साथ ही लेबर चार्ज पर 10 प्रतिशत की छूट और पार्ट्स, ऑयल और फ्लूइड पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। सर्विस कैंप में पेश की जा रहीं सुविधाओं की बात करें तो ग्राहक सर्विस बुकिंग के लिए इसुज़ु डीलरशिप पर फोन के माध्यम से या फिर ऑन लाइन संपर्क कर अपनी बुकिंग भी करवा सकते हैं।

न्यूली लांच इसुजु D-मैक्स पिकअप में मिलेंगी ये खूबियां

इसुजु ने हाल ही में D-मैक्स पिकअप ट्रक के नए वर्जन S-कैब Z के कांसेप्ट से पर्दा हटाया था। इसमें शामिल खूबियों की बात करें तो इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं इस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पिकअप में बेहतरीन साउंड का अनुभव देने के साथ ही मल्टीपल USB पोर्ट, रियर पार्किंग कैमरा, हाईट-एडजेस्टेबल हेडरेस्ट, ईगल-प्रेरित क्रोम ग्रिल, ट्विन-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ LED DRLs, फ्रंट फॉग लैंप, रूफ रेल्स, नए डिजाइन के 6-स्पोक व्हील कवर और क्रोम ORVMs, पिकअप कीलेस एंट्री, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।

Tags:    

Similar News