BJP-JDU के रिश्तो में दरार? विजयोत्सव कार्यक्रम में नीतीश कुमार के ना जाने पर JDU ने दी प्रतिक्रिया

Bihar Latest News : बिहार के आरा में आज गृह मंत्री अमित शाह और कई BJP नेता विजयोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। हालांकि सीएम नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

Report :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-04-23 15:10 IST

नीतीश कुमार (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

Bihar News : बिहार में आज विजयोत्सव के मौके पर एक बड़े समारोह का आयोजन किया गया है। आरा में आयोजित यह कार्यक्रम 1857 की क्रांति के नायक रहे बाबू वीर कुंवर सिंह (Babu Veer Kunwar Singh) की जयंती के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया। आज शनिवार को हो रहे इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कई दिग्गज नेता वीर कुंवर सिंह के गृह क्षेत्र जगदीशपुर में जुट रहे हैं। हालांकि इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शामिल नहीं होंगे।

अमित शाह का नीतीश कुमार ने किया स्वागत

बिहार दौरे पर आये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना हवाई अड्डे पर स्वागत किया। इस मौके पर नीतीश कुमार के अलावा बीजेपी के कई अन्य बड़े नेता भी हवाई अड्डे पर अमित शाह का स्वागत करने पहुंचे। केंद्रीय गृह मंत्री हवाई अड्डे से बिहार के आरा जनपद जा रहे हैं, जहां जगदीशपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के मौके पर आयोजित विजयोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। मगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरा में आयोजित इस कार्यक्रम से काफी दूरी बनाते नजर आ रहे हैं। इस कारण से बीजेपी और जेडीयू (JDU) के रिश्तो में दरार की अटकलें एक बार फिर बिहार की राजनीति में तेज हो गई हैं।

जेडीयू ने दी प्रतिक्रिया

आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर तथा 1857 की क्रांति के नायक रहे बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर आयोजित विजयोत्सव कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल ना होने पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ना शामिल होने को लेकर कार्यक्रम के आयोजकों से सवाल पूछा जाना चाहिए। नीरज कुमार ने आगे कहा कि आयोजकों से सवाल इसलिए पूछा जाना चाहिए क्योंकि कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा वही तय करते हैं, वही तय करते हैं कि कार्यक्रम में कौन मेहमान होगा और किसे बुलाया जाएगा।

गौरतलब है कि बिहार में वीर कुंवर सिंह के जयंती के मौके पर हर साल किसी न किसी कार्यक्रम या समारोह का आयोजन होता है। मगर इस बार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत वीर कुंवर सिंह के जयंती पर उनके गृह क्षेत्र जगदीशपुर में एक राष्ट्रीय स्तर के समारोह विजयोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बता दें इससे पहले भी वीर कुंवर सिंह की जयंती के मौके पर किसी ना किसी समारोह का आयोजन होता था। मगर पहले यह आयोजन राज्य स्तर का होता था। यह पहली बार है कि उनके जयंती के मौके पर बिहार में राष्ट्रीय स्तर का कोई आयोजन हो रहा है।

जेडीयू-बीजेपी में दरार की अटकलें तेज

बिहार की राजनीति में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के रिश्तो में दरार की खबरें काफी तेज हो गई हैं। एक ओर जहां शुक्रवार को आरजेडी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में नीतीश कुमार के शिरकत होने से जेडीयू बीजेपी के बीच मनमुटाव की अटकलें शुरू हुई थी, वहीं आज आरा में विजयोत्सव के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ना शामिल होना इन अटकलों को और बल देता नजर आ रहा है।

Tags:    

Similar News