Attack on Nitish: सीएम नीतीश पर हमला करने वाला शख्स है मानसिक बीमार, दो बार खुदखुशी की कर चुका है कोशिश
Attack on Nitish Kumar: सीएम पर हमला करने वाला शख्स मानसिक रूप से बीमार है।;
Attack on Nitish Kumar: रविवार को बिहार राज्य के बख्तियारपुर में सीएम नीतीश कुमार पर हमला करने वाला शख्स मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। हालिया प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस शख्स ने पूर्व में दो बार आत्महत्या का प्रयास भी किया है। सीएम पर हमला करने वाले इस शख्स का नाम शंकर कुमार वर्मा उर्फ छोटू है।
मानिसक बीमारी के चलते छोटू की पत्नी और उसके बच्चे अलग रहते हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री रविवार को राज्य के बख्तियारपुर दौरे पर थे तथा पंडित शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने के समय तेजी से सुरक्षकर्मियों के बीच से आते हुए छोटू ने सीएम की पीठ पर मुक्के से हमला कर दिया। छोटू को उसी वक़्त सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस जांच में ज्ञात हुई मानसिक बीमारी की बात
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद इस बात का ज्ञात हुआ कि शंकर कुमार वर्मा उर्फ छोटू मानसिक रूप से बीमार है और पूर्व में वह दो बार आत्महत्या का प्रयास भी कर चुका है, एक बार उसने खुद को पंखे से लटका लिया था वहीं दूसरी बार खुदखुशी का प्रयास करते हुए छोटू दो मंजिला इमारत से कूद गया था।
सीएम का आदेश-"ना कि जाए कोई कार्यवाही"
सीएम नीतीश कुमार पर हमला करने वाले शख्स के मानसिक रूप से बीमार होने की खबर आने के बीच मुख्यमंत्री ने शख्स के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही ना करने की बात कही है तथा साथ ही सीएम ने यह भी सुनिश्चित किया है कि छोटू का ज़रूरी चिकित्सकीय उपचार भी कराया जाए।
पुलिस ने छोटू को बीते हिरासत में लेने के बाद हुई पूछताछ और जांच में उसके मानसिक रूप से बीमार होने का खुलासा किया है।