Bihar Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दंपती और मासूम बेटे की मौत

Bihar Accident: बिहार के सुपौल जिले में एनएच 57 पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दंपती और उसके मासूम बेटे की मौत हो गई।;

Newstrack :  Network
Update:2022-07-01 23:26 IST

अस्पताल पर पहुंचे परिजन।

Bihar Accident: बिहार के सुपौल जिले सड़क हादसे में दंपती और उसके मासूम बेटे की मौत हो गई। घटना भीमपुर थाना इलाके के एनएच 57 पर हुई। शुक्रवार की रात अररिया जिले के नरपतगंज निवासी सूर्यानंद पासवान (30 वर्ष) अपनी पत्नी रूबी देवी (27) और पुत्र रोहित (2) के साथ बाइक ससुराल (भीमपुर) रहा था। एनएच 57 पर तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने टक्कर मार दी।

एनएच 57 पर करीब 1 घंटे के लिए आवागमन बाधित

घटना के बाद सड़क पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। एनएच 57 पर करीब 1 घंटे के लिए आवागमन बाधित हो गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। और लोगों की मदद से तीनों घायलों को नरपतगंज अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी

इसके बाद पुलिस ने तीनों के परिजनों को सूचना दी और लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार स्कोर्पियो की टक्कर से दंपत्ति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। चालक की तलाश की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है।

सूर्यानंद परिवार के साथ जा रहा था ससुराल: परिजन

परिवार के लोगों का कहना है सूर्यानंद पत्नी और बच्चे को लेकर शुक्रवार रात ससुराल जा रहा था। भीमपुर के पास हादसा हो गया घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय लोग प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और स्कोर्पियो चालक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करें।

Tags:    

Similar News