Bihar News : जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की तबियत बिगड़ी, आईसीयू में किए गए शिफ्ट

Bihar News : राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने किशोर को निर्जलीकरण और संक्रमण से पीड़ित होने के बाद सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-07 17:52 IST

प्रशांत किशोर (Pic- Social Media)

Bihar News : जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को मंगलवार को पटना के मेदांता अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के चिकित्सक ने कहा कि कुछ चिकित्सा संबंधी समस्याएं हैं, जिनकी गहन जांच की आवश्यकता है। वह संक्रमण और निर्जलीकरण से पीड़ित हैं। वह कमजोर भी हैं और बेचैनी महसूस कर रहे हैं।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने किशोर को निर्जलीकरण और संक्रमण से पीड़ित होने के बाद सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती होने से पहले प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से कहा कि मेरा आमरण अनशन जारी रहेगा। बता दें कि कथित पेपर लीक को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए प्रशांत किशोर भूख हड़ताल पर हैं। लंबे समय तक उपवास करने के कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। सोमवार को अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। 

प्रदर्शन से खुद को जोड़ लिया था

प्रशांत किशोर पर गांधी मैदान में 'आमरण अनशन' के दौरान पटना हाईकोर्ट के निर्देश का उल्लंघन करने का आरोप है। हाईकोर्ट ने प्रदर्शनों को गर्दनी बाग क्षेत्र तक सीमित रखने का निर्देश दिया था। इस मामले में उन्हें जमानत दे दी गई। बता दें कि प्रशांत किशोर ने खुद को सिविल सेवा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के प्रदर्शन से जोड़ लिया है, जो पिछले महीने आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इसमें प्रश्नपत्र लीक होने का दावा किया गया है। बता दें कि 2 जनवरी को शुरू हुई उनकी भूख हड़ताल के कारण सोमवार को उनकी गिरफ्तारी हुई और फिर बिना शर्त जमानत मिल गई।

Tags:    

Similar News