Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड के 10 वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Bihar Board 10th Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) आज यानि की शुक्रवार 31 मार्च को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

Update: 2023-03-31 10:24 GMT
Bihar Board 10th Result 2023 (सोशल मीडिया)

Bihar Board 10th Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) आज यानि की शुक्रवार 31 मार्च को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कक्षा 10 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। 81.04 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं।

इन बेवसाइट पर आसानी से देखें रिजल्ट

बिहार बोर्ड के 10वीं के परिणाम जहां एक ओर घोषित हो सकते हैं वहीं छात्रों के मन में ये होगा कि रिजल्ट को कैसे चेक करेंगे। तो छात्रों का इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि हम आपको ऐसी वेबसाइट बताने जा रहे हैं जहां से आप कुछ ही समय में अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसलिए बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र सीधे इन वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
-biharboardonline.bihar.gov.in
-bseb.biharboard.online
-bseb.result

उपर दी गई वेबसाइट के अलावा बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम छात्र-छात्राएं एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं। एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में BIHAR10 के साथ अपने रोल नंबर टाइप कर 56263 पर भेजना होगा। जिसके कुछ देर के बाद ही रिजल्ट आ जाएगा।

इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट

- सबसे पहले बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसका आप प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं।

मोबाइल पर ऐसे करें चेक रिजल्ट

मोबाइल पर रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल ब्राउजर पर जाना होगा। वहां बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का biharboardonline.bihar.gov.in पर क्लिक करें। जिसके बाद वेबसाइट पर दिए गए रिजल्‍ट के लिंक पर क्‍ल‍िक करें। वहां अपना रोल नंबर और कोड अंकित करें। आपका रिजल्ट मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा।

Tags:    

Similar News