बिहार में बड़ा सियासी खेल, बोचहां उपचुनाव से पहले सहनी को भारी झटका, पासवान ने थामा राजद का दामन

Bihar News: अमर पासवान ने वीआईपी से इस्तीफा देते हुए राजद का दामन थाम लिया। अमर पासवान दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे हैं।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-03-21 19:50 IST

सहनी की पार्टी को बड़ा झटका (Social Media)

Bihar News: बिहार की सियासत में सोमवार को हुए जबर्दस्त सियासी खेल में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुखिया मुकेश सहनी को भारी झटका लगा। दरअसल सहनी जिस तुरूप के इक्के अमर पासवान के दम पर बोचहां विधानसभा सीट पर भाजपा को चुनौती देने का सपना देख रहे थे, उन्ही अमर पासवान ने वीआईपी से इस्तीफा देते हुए राजद का दामन थाम लिया। अमर पासवान दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे हैं।

भाजपा पहले ही इस सीट पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में बेबी कुमारी को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा कर चुकी है। अमर पासवान के इस्तीफे से सहनी को भारी सियासी झटका लगा है क्योंकि उन्हीं के दम पर वे इस उपचुनाव को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे थे। अब अमर पासवान राजद की ओर से इस उपचुनाव में भाजपा की बेबी कुमारी को चुनौती देंगे। पासवान के इस्तीफे के बाद अब साहनी के अगले सियासी कदम का इंतजार किया जा रहा है।

भाजपा ने बेबी कुमारी को चुनाव मैदान में उतारा

2020 के विधानसभा चुनाव में बोचहां सीट पर वीआईपी के उम्मीदवार मुसाफिर पासवान ने जीत हासिल की थी। उनके निधन से रिक्त हुई सीट पर अब उपचुनाव हो रहा है। वीआईपी के मुखिया मुकेश सहनी सीट पर अपनी पार्टी की दावेदारी छोड़ने के लिए कतई तैयार नहीं हैं तो दूसरी ओर भाजपा ने उन्हें झटका देते हुए बेबी कुमारी को चुनाव मैदान में उतार दिया है।

बेबी कुमारी ने 2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी। हालांकि बाद में वे भाजपा में शामिल हो गई थीं। अब उपचुनाव में भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाते हुए मुकेश सहनी की घेराबंदी करने की कोशिश की है। बेबी कुमारी की इलाके पर मजबूत पकड़ मानी जाती है। इसलिए उन्हें मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

अमर पासवान राजद के सिंबल पर लड़ेंगे चुनाव

दूसरी ओर मुकेश सहनी दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को चुनाव मैदान में उतारने की कोशिश में लगे हुए थे। इस बीच अमर पासवान ने सोमवार को साहनी को जबरदस्त झटका देते हुए राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली।

राजद ने बोचहा उपचुनाव में अमर पासवान को अपनी पार्टी के सिंबल पर चुनाव मैदान में उतार दिया है। अब माना जा रहा है कि इस सीट पर मुख्य मुकाबला बेबी कुमारी और अमर पासवान के बीच ही होगा। अमर पासवान के इस कदम से सहनी को भारी सियासी नुकसान हुआ है। अभी उन्होंने अमर पासवान के इस कदम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई है मगर माना जा रहा है कि वे अपनी पार्टी के उम्मीदवार को उतारने से पीछे नहीं हटेंगे।

सहनी कर रहे थे बड़े-बड़े दावे

भाजपा की ओर से उम्मीदवार उतारने की घोषणा के बाद सहनी इस सीट पर वीआईपी का उम्मीदवार उतारने की घोषणा करते रहे हैं। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में भी हमने कई सीटों पर भाजपा के खिलाफ अपनी पार्टी के प्रत्याशी उतारे थे और इस बार बोचहां के उपचुनाव में भी हम भाजपा के खिलाफ प्रत्याशी उतारने से पीछे नहीं हटेंगे। उनका कहना है कि इस सीट पर दोनों दलों के बीच दोस्ताना फाइट होगी।

वैसे सियासी जानकारों का मानना है कि अमर पासवान के राजद में शामिल होने के बाद सहनी की इस सीट पर पकड़ काफी कमजोर हो गई है। पासवान को उपचुनाव में मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है मगर अब वे राजद के टिकट पर बेबी कुमारी को चुनौती देंगे। देखने वाली बात होगी कि साहनी अब क्या सियासी फैसला लेते हैं।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News