Bihar: 'मर जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे', बिहार सीएम नीतीश कुमार का बयान

Bihar News: मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी और अपने पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर जमकर हमला बोला।

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2023-01-30 13:46 IST

Bihar CM Nitish Kumar (Pic: Social Media) 

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपनी ही पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा से तल्ख रिश्तों के कारण चर्चा में हैं। कुशवाहा के बीजेपी में जाने के अटकलों के बीच नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो मर जाएंगे, लेकिन बीजेपी में नहीं जाएंगे। दरअसल, बिहार सीएम राज्यपाल फागू चौहान के साथ राजधानी पटना के गांधी घाट पर बापू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी और अपने पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर जमकर हमला बोला।

मर जाना कबूल, लेकिन बीजेपी के साथ जाना मंजूर नहीं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बापू तो सबको बचा रहे थे, सबको साथ लेकर चलते थे, इसलिए तो उनकी हत्या हुई। ये किसी को नहीं भूलना है, ये लोग जितना भी भूलवाना चाहें, झगड़ा करवाना चाहें भूलना नहीं है। हमें तो मर जाना कबूल है, लेकिन उनके साथा जाना कबूल नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हमें तो अल्पसंख्यक समाज का भी वोट मिला, अब भाजपा सब भूल गई कि वोट कैसे मिला था।

इस बार हमें ही हराकर हमारा वोट लेकर जीत गए, अब बोल रहे हैं। हम तो अटल-आडवाणी के पक्ष में थे, अब ये लोग जो आ गए हैं, सब कुछ बदल रहे हैं, नाम बदल रहे हैं। दरअसल, मीडिया ने पूछा था कि अमित शाह ने पिछले दिनों भाजपा नेताओं के साथ बैठक में कभी भी जदयू के साथ नहीं जाने की बात कही है। सीएम नीतीश ने इसी का जवाब देते हुए ये बातें कहीं।

सुशील मोदी पर कसा तंज

सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान अपने पुराने सियासी मित्र सुशील मोदी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि जिन्हें कुछ नहीं बनाया है वही आजकल हम पर ज्यादा ही बोल रहे हैं। फिर भी अभी तक उसको कुछ भी नहीं बनाया है। बता दें कि सुशील मोदी विपक्षी की तरफ से सीएम नीतीश और उनकी सरकार पर विभिन्न मुद्दों को लेकर सबसे अधिक हमलावर हैं।

बीजेपी ने नीतीश पर किया पलटवार

मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'मर जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे' वाले बयान पर जोरदार पलटवार किया है। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि आप तो कहते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे फिर भी आपने भाजपा के साथ गठबंधन किया। 2024 में आपको कितनी सीटे मिलेगी, यह सबको पता है। आपको एक भी सीट नहीं मिलेगी। आपको बीजेपी ने ही अपने कंधे पर रखकर मुख्यमंत्री बनाया।

Tags:    

Similar News