Bihar Diwas: बिहार स्थापना दिवस का भव्य आयोजन, पहली बार आयोजित हुआ ड्रोन शो
Bihar Diwas: 110 साल पूरे कर बिहार आज ही के दिन सन् 1912 में संयुक्त प्रांत से पृथक होकर बिहार नामक एक संपूर्ण राज्य के रूप में पूर्णता अस्तित्व में आया था।;
Bihar Diwas: बिहार में आज स्थापना दिवस की धूम मची हुई है। राज्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम का उद्धाटन गांधी मैदान में किया जाएगा। 22 मार्च को बिहार 110 साल का हो गया है। बीते दो सालों से कोरोना महामारी की वजह से इस दिवस समारोह को नहीं मनाया जा रहा था। लेकिन अब इस साल बिहार दिवस समारोह को काफी धूम-धाम से मनाया जाएगा।
110 साल पूरे कर बिहार आज ही के दिन सन् 1912 में संयुक्त प्रांत से पृथक होकर बिहार नामक एक संपूर्ण राज्य के रूप में पूर्णता अस्तित्व में आया था। बिहार दिवस समारोह के अवसर पर इस साल कार्यक्रम को बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जा रहा है।
बिहार दिवस की थीम
इस समारोह का उद्धाटन राज्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम साढ़े पांच बजे गांधी मैदान में करेंगे। इसके बाद 24 मार्च को राज्यपाल फागू चौहान द्वारा इस समारोह का समापन किया जाएगा। इस बिहार दिवस समारोह का थीम "जल-जीवन-हरियाली'' रखा गया है।
राज्य में आयोजित इस कार्यक्रम की देखरेख शिक्षा विभाग की तरफ से की जा रही है। बिहार में तीन साल बाद बिहार दिवस के इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए काफी जोरों-शोरों से तैयारियां की गई हैं। साथ ही यहां पर पहली बार ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है। समारोह के दौरान गांधी मैदान में 500 ड्रोन अंधेरा होने पर अपना लाजवाब करतब दिखाएंगे।
गांधी मैदान में आयोजित दिवस उद्घाटन समारोह के बाद ड्रोन शो आयोजित किया जायेगा। इस बेहद खास अवसर को और भी खास बनाने के लिए 500 से ज्यादा ड्रोन कैमरे लाइट शो प्रस्तुत करेंगे।
जिससे ड्रोन कैमरों की सहायता से 120 मीटर की ऊंचाई पर आसमान में बढ़ते बिहार को दिखाया जाएगा। इसकी मदद से बिहार की प्रमुख सांस्कृतिक, पुरातात्विक धरोहर का भी परिचय कराया जाएगा।