ओवैसी की पार्टी AIMIM के काफिले पर हमला, तोड़ी गाड़ियां, दजर्नों कार्यकर्ता घायल

बिहार के अमौर विधानसभा क्षेत्र में एआईएमआईएम के काफिले पर हमला हुआ है। इस मामले में एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने अमौर से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल जलील मस्तान पर आरोप लगाया है।

Update:2020-11-01 22:38 IST
एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील का कहना है कि बिहार में यह चुनाव गुंडा राज के ऊपर कराना चाहते हैं और इस पर चुनाव आयोग संज्ञान ले।

लखनऊ: बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरा जोर लगा दिया है। अब इस बीच रविवार को दूसरे चरण के लिए प्रचार थम गया। अब राजनीतिक दल तीसरे चरण के प्रचार में जुट गई हैं। राजनीतिक दल चुनाव में जीत के लिए साम, दाम, दंड और भेद सब अपना रही हैं। बिहार चुनाव में प्रचार के दौरान नेताओं के साथ कई अप्रिय घटनाएं भी हो रही है।

अब ताजा मामला किशनगंज से सामने आया है। यहां पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के काफिले पर हमला हुआ है। इस हमले में एआईएमआईएम की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। करीब 35 समर्थक घायल हो गए हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल जलील मस्तान पर आरोप

बिहार के अमौर विधानसभा क्षेत्र में एआईएमआईएम के काफिले पर हमला हुआ है। इस मामले में एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने अमौर से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल जलील मस्तान पर आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें...हत्या से दहला शहर: चचेरे भाई ने मारी गोली, मौक पर ही मौत, पुलिस तैनात

सांसद इम्तियाज जलील का कहना है कि अब्दुल जलील मस्तान के कहने पर ही बीती रात को उनके कार्यकर्ताओं ने हमला कर एआईएमआईएम की तीन गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। उन्होंने बताया कि इस हमले में एआईएमआईएम के करीब 35 कार्यकर्ता घायल भी हो गए। कहा जा रहा है कि हमले में रॉड, पत्थर और डंडों का इस्तेमाल किया गया था।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में स्थानीय पुलिस ने सहयोग नहीं दिया। इसलिए इस मामले पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। असदुद्दीन ओवैसी और खुद मैंने पूर्णिया के एसपी से बात की है।

ये भी पढ़ें...मोदी का एलान: NDA सरकार बनी तो मातृभाषा में मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई

जेडीयू प्रत्याशी सवा जफर के समर्थकों ने भी किया हमला

उन्होंने कहा कि दो दिन से अमौर विधानसभा में एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार हमला 30 अक्टूबर को हुआ, जो जेडीयू प्रत्याशी सवा जफर के समर्थकों ने किया गया। इसको हमने नजरंदाज कर दिया, लेकिन बीती रात कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल जलील मस्तान के समर्थकों के हमले में हमारे 35 कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं।

ये भी पढ़ें...महंगाई भत्ता पर सरकारी कर्मचारियों के लिए बुरी खबर, सरकार ने लिया है ये फैसला

एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील का कहना है कि बिहार में यह चुनाव गुंडा राज के ऊपर कराना चाहते हैं और इस पर चुनाव आयोग संज्ञान ले। उन्होंने कहा कि हम युवाओं को रोजगार देना चाहते हैं, लेकिन इनकी मंशा हैं कि उनके हाथ में तमंचा देने की है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Tags:    

Similar News