बिहार एनडीए में महाभारत, सहनी ने खोला मोर्चा, भाजपा से दो-दो हाथ करने की तैयारी
Bihar Politics: बिहार विधानपरिषद के चुनाव में 7 सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है।;
मुकेश सहनी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Bihar Politics: विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) के मुखिया मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने उत्तर प्रदेश के बाद बिहार (Bihar) में भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सहनी ने हाल में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में भी भाजपा के खिलाफ 53 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए थे। अपने बयानों में भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के खिलाफ हमला बोला था।
अब उन्होंने बिहार विधानपरिषद के चुनाव (Bihar MLC Election 2022) में 7 सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। मजे की बात यह है कि एनडीए में ये सभी सीटें भाजपा के कोटे की हैं। हालांकि उन्होंने यह भी घोषणा की है कि अन्य सीटों पर वे एनडीए उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे मगर सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा से साफ हो गया है कि वे पूरी तरह बगावती अंदाज में आ चुके हैं।
भाजपा कोटे की सीटों पर उतारे उम्मीदवार
बिहार में एमएलसी चुनाव में एनडीए में हुए सीटों के बंटवारे के तहत भाजपा 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि जदयू की ओर से 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है। भाजपा जिन 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उनमें से सात सीटों पर सहनी ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। सहनी की इस घोषणा से साफ हो गया है कि वे भाजपा से दो-दो हाथ करने की तैयारी में है।
मौजूदा समय में उनकी पार्टी एनडीए में शामिल है और सहनी नीतीश सरकार में मंत्री भी हैं मगर फिर भी उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों के खिलाफ ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। इसे सहनी की एनडीए के खिलाफ खुली बगावत के नजरिए से देखा जा रहा है। हालांकि उनकी घोषणा के बाद भी अभी तक एनडीए की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इन प्रत्याशियों को चुनावी अखाड़े में उतारा
सहनी ने रविवार को अपने जिन साथ प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है उनमें बेगूसराय और खगड़िया से जय जय राम सहनी, समस्तीपुर से आदर्श कुमार, रोहतास व कैमूर से गोविंद बिंद, सहरसा, मधेपुरा एवं सुपौल से चंदन कुमार, सारण से बालमुकुंद चौहान, दरभंगा से वैद्यनाथ साहनी और पूर्णिया-अररिया एवं किशनगंज से श्यामा नंदन सिंह के नाम शामिल हैं। वीआईपी के मुखिया सहनी का कहना है कि उनके सभी उम्मीदवार पूरी दमदारी से एमएलसी का चुनाव लड़ेंगे। सहनी के इस रवैए से साफ हो गया है कि वे भाजपा का खेल बिगाड़ने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
यूपी के चुनाव में भी भाजपा की खिलाफत
सहनी ने हाल में हुए उत्तर प्रदेश चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी की खिलाफत की थी। उन्होंने प्रदेश की 53 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए थे। हालांकि वीआईपी का कोई भी उम्मीदवार जीतने में कामयाब नहीं हुआ मगर कई सीटों पर उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों का खेल बिगाड़ने में भूमिका जरूर निभाई। बलिया की बैरिया सीट पर उन्होंने भाजपा के बागी प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह को चुनाव मैदान में उतार कर भाजपा को हराने में बड़ी भूमिका निभाई।
चुनाव के दौरान अपने बयानों में भी उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ तीखी भाषा का प्रयोग किया। सहनी के इस रवैए से भाजपा का शीर्ष नेतृत्व काफी नाराज बताया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि सहनी के खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। माना जा रहा है कि उन्हें जल्द ही नीतीश मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बाबत कोई टिप्पणी नहीं की है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।