Bihar News: बिहार में बड़े सियासी खेल की तैयारी, नीतीश को राज्यसभा भेज अपना सीएम बनाने की कोशिश में जुटी भाजपा
Bihar News: बुधवार को राज्यसभा जाने की इच्छा जताए जाने के बाद बिहार सीएम नीतीश कुमार को राज्यसभा भेजे जाने का समर्थन किया जा रहा है।;
Bihar News: बिहार में बड़े सियासी खेल की बिसात बिछती दिख रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की ओर से बुधवार को राज्यसभा जाने की इच्छा जताए जाने के बाद राज्य में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। उधर, बिहार एनडीए में जदयू के प्रमुख सहयोगी दल भाजपा की ओर से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को राज्यसभा भेजे जाने का समर्थन किया जा रहा है।
हाल के दिनों में बिहार भाजपा (Bihar BJP) ने आक्रामक रणनीति अपना रखी है और नीतीश कुमार खुलकर फैसले नहीं ले पा रहे हैं। वीआईपी के तीन विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी के विधायकों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है और भाजपा अब राज्य में सबसे बड़ा सियासी दल बन चुकी है। जानकार सूत्रों का कहना है कि बिहार में भाजपा अब अपना सीएम बनाने की कोशिश में जुट गई है और इसके लिए दमदार चेहरे की तलाश की जा रही है। भाजपा का सीएम होने की स्थिति में जदयू कोटे से दो नेताओं को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
नीतीश ने खुद जताई राज्यसभा जाने की इच्छा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बुधवार को अपने कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि वे भी किसी समय राज्यसभा जाना चाहते हैं। नीतीश अब तक बिहार विधानसभा (Bihar Assembly), विधानपरिषद और लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं। अगर वे राज्यसभा का सदस्य बनते हैं तो अपने समकालीन दो बड़े नेताओं लालू प्रसाद यादव और सुशील मोदी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
ये दोनों नेता चारों सदनों के सदस्य रह चुके हैं। नीतीश कुमार की ओर से यह बयान दिए जाने के बाद सियासी हलकों में चर्चा है कि वे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने के बाद अब नई भूमिका की तलाश में है। वे 16 साल से अधिक समय तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं। इसके साथ ही अपने लंबी सियासी जीवन के दौरान वे पांच बार लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं।
भाजपा अपना सीएम बनाने की कोशिश में जुटी
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की ओर से राज्यसभा जाने की इच्छा जताए जाने के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई हैं। बिहार के भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर (Bihar BJP MLA Hari Bhushan Thakur) का कहना है कि नीतीश की राज्यसभा जाने की इच्छा भाजपा जरूर पूरा करेगी मगर उनके बाद बिहार में भाजपा का ही सीएम होगा। हाल के दिनों में कानून व्यवस्था और शराबबंदी के मुद्दे पर नीतीश की लोकप्रियता का ग्राफ गिरा है और भाजपा इस मौके को भुनाने की कोशिश में जुट गई है।
जानकारों का कहना है कि भाजपा नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को राष्ट्रीय राजनीति में भेजकर अपनी पार्टी के नेता को सीएम बनाने की कोशिश में जुटी हुई है। इसके लिए भी पार्टी ने सियासी विचार बिसात बिछानी शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में इसके नतीजे दिख सकते हैं।
भाजपा बन चुकी है सबसे बड़ा दल
बिहार में 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में राजद 75 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी जबकि भाजपा ने 74 सीटों पर जीत हासिल की थी। हाल में विकासशील इंसान पार्टी के 3 विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया था और इसके साथ ही भाजपा के विधायकों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। अब भाजपा राज्य में सबसे बड़ा सियासी दल बन गई है। पिछले विधानसभा चुनाव के बाद जदयू की सीटें कम होने के बावजूद भाजपा ने अपना चुनावी वादा पूरा करते हुए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को मुख्यमंत्री बनाया था मगर अब पार्टी अपने किसी दमदार नेता को सीएम की कुर्सी पर बिठाना चाहती है।
भाजपा को दमदार चेहरे की तलाश
भाजपा (BJP) से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सीएम पद के लिए भाजपा की ओर से किसी दमदार चेहरे की तलाश की जा रही है। भाजपा नेताओं की ओर से बीच-बीच में अपनी पार्टी का मुख्यमंत्री होने के संबंध में बयान दिए जाते रहे हैं। इससे साफ है कि पार्टी में अंदरखाने इस बात पर गहराई से मंथन चल रहा है। यदि निकट भविष्य में नीतीश कुमार राज्यसभा जाते हैं तो निश्चित रूप से पार्टी अपने नेता को सीएम बना सकती है। जानकारों का कहना है कि ऐसी स्थिति में जदयू कोटे से दो नेताओं को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
चर्चा में इन नेताओं का नाम
जानकारों के मुताबिक भाजपा की ओर से किसी ओबीसी या दलित चेहरे को राज्य की कमान सौंपी जा सकती है। इसके जरिए पार्टी जातीय समीकरण को साधने की कोशिश करेगी। भाजपा की ओर से सबसे मजबूत दावेदार के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय का नाम लिया जा रहा है। वे बिहार में पार्टी का ओबीसी चेहरा रहे हैं और उनकी दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है।
जदयू कोटे से राज्य के दो डिप्टी सीएम के रूप में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद ललन सिंह का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। जदयू के एक और मंत्री श्रवण कुमार का नाम भी चर्चाओं में है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।