BPSC Paper Leak: बिहार प्रशासनिक सेवा की पीटी परीक्षा का पेपर लीक, परीक्षार्थियों ने किया हंगामा
BPSC Paper Leak बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले वायरल हो गया। जिसके बाद राज्य के कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया।
BPSC Paper Leak: बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) की पीटी परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। दरअसल रविवार को बिहार के कई जिलों में बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा यानि पीटी हो रही है। इस दौरान सूबे के कई परीक्षा केंद्रो से पेपर लीक की खबरें सामने आई। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर परीक्षा से चंद समय पहले ही प्रश्न पत्र वायरल होने लगा। ऐसे में परीक्षा की समाप्ति के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रश्न पत्र से जब इसका मिलान किया गया तो प्रश्न पत्र मैच कर गया।
परीक्षार्थियों ने किया हंगामा
प्रश्न पत्र लीक की खबर सामने आते ही राज्य के कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने जमकर बवाल काटा। आरा के वीर कुंवर सिंह कालेज परीक्षा केंद्र (Veer Kunwar Singh College Exam Center) पर सैंकड़ों परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। उनका आरोप है कि कुछ परीक्षार्थियों को मोबाइल के साथ अंदर जाने की अनुमति दी गई। उन्हें अलग कक्ष में बैठाया गया है और सबसे पहले प्रश्न पत्र दिया गया। बाकी परीक्षार्थियों जबकि, अन्यल परीक्षार्थियों को विलंब से प्रश्नरपत्र दिए गए। बवाल बढ़ने के बाद मौके पर जिले के डीएम और एसपी पहुंचे और परीक्षार्थियों को शांत कराया।
मिली जानकारी के मुताबिक, पीटी परीक्षा (PT Exam) का सी सेट का प्रश्न पत्र लीक हुआ है। बता दें कि रविवार को बिहार के कई जिलों में बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। इसमें छह लाख परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा के लिए राज्य के सभी 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई थी। ऐसे में प्रश्न पत्र लीक होना कई सवाल खड़े करता है। बीपीएससी के अधिकारियों ने फिलहाल इसपर चुप्पी साध रखी है। आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, शाम को इस संबंध में बुलाई गई बैठक के बाद कोई फैसला लिया जाएगा।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।