बिहार के इस गांव में होती है PM मोदी की पूजा, मंदिर में स्थापित है मूर्ति

Bihar News : कटिहार के सुदूर क्षेत्र आजमनगर प्रखंड के आनंदपुर गांव के मंदिर में ग्रामीणों ने पीएम मोदी की भी एक प्रतिमा स्थापित की हुई है। पीएम मोदी के जन्मदिन के दिन इस गांव के लोग उनकी विशेष पूजा करते हैं।;

Newstrack :  Network
Published By :  Ashiki
Update:2021-08-30 16:48 IST

हनुमान जी के मंदिर में स्थापित पीएम मोदी की मूर्ति (Photo- Social Media)

Bihar News : यूं तो पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन के मौके पर उनको शुभकामनाओं से भरे लाखों संदेश मिलते होंगे, लेकिन बिहार (Bihar) का एक ऐसा गांव है जहां उत्सव का माहौल होता है। कटिहार के सुदूर क्षेत्र आजमनगर प्रखंड के आनंदपुर गांव के मंदिर में ग्रामीणों ने पीएम मोदी की भी एक प्रतिमा स्थापित की हुई है। पीएम मोदी के जन्मदिन के दिन इस गांव के लोग उनकी विशेष पूजा करते हैं। इस गांव के करीब सभी घरों में प्रधानमंत्री के चाहने वाले हैं।

प्रतिमा बनाकर होती है पूजा

पिछले चार-पांच वर्षो से ये लोग पीएम मोदी की एक प्रतिमा बनाकर उनकी पूजा कर रहे हैं। इस गांव के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास नीति से प्रभावित होकर सर्वसम्मति से गांव के ही हनुमान जी के मंदिर में पीएम की मूर्ति रख कर पूजा पाठ की शुरुआत की। लोगों का कहना है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही गांव का विकास हुआ है। इस कारण उन्हें विकास पुरूष (विकास का देवता) मानकर पूजा की जाती है।


पिछले कुछ सालों में हुआ गांव का विकास

दरअसल, बंगाल की सीमा से सटे बिहार के सीमांचल (Simanchal) स्थित सुदूर इलाके में आजादी के बाद से अब तक विकास नहीं हुआ था। नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद पिछले कुछ वर्षों में गांव में पक्की सड़क, बिजली, शौचालय जैसी मुलभूत सुविधाओं का विस्‍तार हुआ है।

गांववालों ने कराया है निर्माण

गांव के लोगों ने चंदा इकट्ठा कर मंदिर का निर्माण करवाया है, जिसमें प्रधानमंत्री की प्रतिमा स्थपित की गई है। चार-पांच साल पूर्व गांव में एक यज्ञ का आयोजन किया गया था, तभी यहां के लोगों को प्रधानमंत्री की प्रतिमा स्थापित करने का विचार मन में आया, इसके बाद गांव के लोगों ने आपस में चंदा इकट्ठा किया और प्रतिमा स्थापित की गई। ग्रामीणों ने बताया कि जहां मंदिर स्थापित है, उस जगह का नाम भी प्रधानमंत्री के नाम पर `मोदी चौक` दिया गया है।

Tags:    

Similar News