Bihar Trains Cancelled: रेलवे का बड़ा एलान, अब यात्रियों को नहीं देना होगा कोई शुल्क

Agneepath scheme Indian Railways: भारतीय रेलवे में बिहार में प्रदर्शनकारियों द्वारा आगजनी और उपद्रव को देखते हुए यात्रियों से अब ट्रेन टिकट कैंसिलेशन फीस न लेने का एलान किया है।;

Report :  Vidushi Mishra
Update:2022-06-17 16:36 IST

ट्रेन (फोटो- सोशल मीडिया)

Bihar Trains Cancelled: बिहार में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का भीषण विरोध (agneepath scheme protest in bihar) जारी है। जिसका सीधा असर देश का आम जनता पर पड़ रहा है। अग्निपथ योजना पर केंद्र सरकार के एलान के बाद से बिहार में रेलवे स्टेशनों पर कई रेलगाड़ियां जला दी गई। जगह-जगह कई गाड़ियों को, बस को आग के हवाले कर दिया गया। जिसके चलते यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में भारतीय रेलवे(Indian Railways) ने बड़ा एलान किया है।

भारतीय रेलवे(Indian Railways) में बिहार में प्रदर्शनकारियों (agneepath scheme protest in bihar) द्वारा आगजनी और उपद्रव को देखते हुए यात्रियों से अब ट्रेन टिकट कैंसिलेशन फीस न लेने का एलान किया है।

दरअसल आगजनी की घटनाओं के चलते रेलवे ने 35 ट्रेनों (bihar train cancelled) को रद्द कर दिया। जबकि 13 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। विरोध प्रदर्शनों(agneepath scheme protest in bihar) की वजह से अब तक 200 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। जिस पर रेलवे ने कैंसिलेशन शुल्क (bihar train cancellation news) न लेने का फैसला किया है।

ट्रेन कैंसिलेशन पर रेलवे का बड़ा एलान

ऐसे में खबर ये मिली है कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा ट्रेन कैंसिल करने की वजह से दिल्ली, यूपी, बिहार, एमपी, महाराष्ट्र, जम्मू, असम आदि राज्यों के खास शहरों के बीच भी ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी।

बता दें, बिहार में अग्निपथ योजना का विरोध प्रदर्शन बीते 3 दिनों से लगातार जारी (agneepath scheme protest in bihar) है। इस दौरान उग्र प्रदर्शकारियों ने बक्सर जिले में विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन की कुल 3 एसी बोगियों को आग के हवाले कर दिया।

सिर्फ बिहार का बात करें तो करीब 2 दर्जन से अधिक ट्रेनें बाधित हो गई हैं, जिसमें बक्सर, ग्रामीण पटना, अरवल, खगड़िया, समस्तीपुर, भोजपुर, लखीसराय सहित कई अन्य रेलवे स्टेशन से होकर गुज़रने वाली ट्रेनें शामिल हैं। ताजा मिली खबर के अनुसार, उग्र प्रदर्शकारियों ने नालंदा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के कई डिब्बों में आग लगा दी गई है।

Tags:    

Similar News