Bihar Trains Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इन रूटों पर कैंसिल दर्जनों ट्रेन, इनका बदला समय

Bihar Trains Cancelled: : पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल पर रेलवे लाइन को डबल कर रहा है। जिस वजह से ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित रहेगी।;

Written By :  Shreya
Update:2022-06-17 15:46 IST

रेलवे ने कई ट्रेनें की निरस्त (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Bihar Trains Cancelled: अगर आप बिहार जाने की योजना बना रहे हैं तो उससे पहले ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि यहां पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) समस्तीपुर मंडल पर रेलवे लाइन को डबल कर रहा है। इसके लिए रेलवे नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा, ऐसे में रेलवे ट्रैफिक ब्लॉक करने का काम चल रहा है। इस वजह से इस रेल सेक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित रहेगी। वहीं, दिल्ली, यूपी, बिहार, एमपी, महाराष्ट्र, जम्मू, असम आदि राज्यों के खास शहरों के बीच भी ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहने की खबर है। 

ऐसे में अगर आप इन रूटों की ट्रेनों से यात्रा करने का विचार कर रहे हैं तो उससे पहले इनकी स्थिति के बारे में पता कर लीजिए। ताकि आपको किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े। पूर्वोत्तर रेलवे के मुताबिक, समस्तीपुर मंडल में दोहरीकरण के चलते कई ट्रेनों को रद्द, शार्ट टर्मिनेशन, ओरिजिनेशन, डायवर्ट, री-शेड्यूल और रेग्यूलेशन किया जाएगा। 

ये ट्रेनें की गईं कैंसिल

05096 

 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल ट्रेन

 25 से 29 जून तक निरस्त

05095

नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

25 से 29 जून तक निरस्त

शार्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन

05450

गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल ट्रेन

27 से 29 जून, 2022 तक नरकटियागंज के स्थान पर भैरोगंज में होगी शार्ट टर्मिनेट

05449

नरकटियागंज-गोरखपुर स्पे‍शल ट्रेन

27 से 29 जून, 2022 तक नरकटियागंज के स्थान पर भैरोगंज से चलेगी

रुट डायवर्ट

ट्रेन नंबर-नामडायवर्टेड रूटकब तक रहेगी

12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

27 से 29 जून, 2022

19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

27 से 29 जून, 2022

19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस

गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर की जगह परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

25 से 27 जून, 2022

09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते होगा संचालन।

27 जून, 2022

15001 मुजफ्फपुर-देहरादून एक्सप्रेस

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते संचालित होगी।

27 जून, 2022

12537 मुजफ्फपुर-बनारस एक्सप्रेस

12538 बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी। 

27 से 29 जून 2022

रि-श‍िड्यूल

15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस

120 मिनट पुनर्निधार‍ित की गई है।

25, 27 एवं 28 जून, 2022 तक

15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस

60 मिनट पुनर्निधारित

29 जून, 2022 

14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस

60 मिनट पुनर्नि‍धार‍ित

28 जून, 2022

रेग्यूलेशन

ट्रेन नंबर

रेग्यूलेशन

तारीख

15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस

बेतिया से नरकटियागंज के बीच 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

20, 23, 24 और 26 जून 2022

15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस

 पनियहवा से भैरोगंज के मध्य 60 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

26 से 28 जून, 2022

15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस

रक्सौल से नरकटियागंज के मध्य 100 मिनट नियंत्रित।

19 जून, 2022

15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस

सगौली से नरकटियागंज के मध्य 90 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

22 जून, 2022

19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस

बेतिया से नरकटियागंज के मध्य 45 मिनट नियंत्रित होगी। 

22 जून, 2022

09451 गांधीधाम बीजी-भागलपुर स्पेशल ट्रेन

बाल्मिकीनगर से भैरोगंज के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

19 एवं 26 जून, 2022

दोस्तों देश दुनिया से जुड़ी किसी भी खबर को सबसे पहले जानने के लिए फालो करें Google News पर करें हमें।

Tags:    

Similar News