मोदी की नीतीश को बधाईः मिलेगी हर मदद, खुशहाल बिहार है लक्ष्य
प्रधानमंत्री ने लिखा है कि वह उन सभी को भी बधाई देते है, जिन्होंने बिहार सरकार में बतौर मंत्री शपथ ली है। उन्होंने लिखा कि एनडीए परिवार बिहार के विकास के लिए साथ में काम करेगा। उन्होंने आगे लिखा कि वह आश्वस्त करते है कि बिहार के कल्याण के लिए केंद्र से जो भी संभव सहायता होगी वह की जायेगी।;
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी लोगों को भी बधाई देते हुए आश्वस्त किया है कि केंद्र सरकार बिहार के कल्याण के लिए हर तरह का संभव प्रयास करेगी।
बिहार में नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद शाम 05ः35 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अपनी बधाई देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को बतौर बिहार के मुख्यमंत्री शपथ लेने पर बधाई।
प्रधानमंत्री ने लिखा है कि वह उन सभी को भी बधाई देते है, जिन्होंने बिहार सरकार में बतौर मंत्री शपथ ली है। उन्होंने लिखा कि एनडीए परिवार बिहार के विकास के लिए साथ में काम करेगा। उन्होंने आगे लिखा कि वह आश्वस्त करते है कि बिहार के कल्याण के लिए केंद्र से जो भी संभव सहायता होगी वह की जायेगी।
इसके पहले आज शाम बिहार राजभवन में करीब साढे़ चार बजे राज्यपाल फागू चैहान ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी। नीतीश 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने है। नीतीश के साथ 04 बार के विधायक तार किशोर प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली। वे वैश्य समुदाय से आते हैं।
ये भी पढ़ें…मूसलाधार बारिश का कहर: इन राज्यों में जमकर बरसे बादल और पड़े ओले, बढ़ेगी ठंड
नंद किशोर होंगे अगले विस अध्यक्ष
अति-पिछड़ा वर्ग से आने वाली रेणु देवी को भी शपथ दिलाई गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में हुए शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में जदयू के 05, भाजपा के 07, हम के एक और वीआईपी के एक विधायक को मंत्री के तौर पर शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें…कोरोना ने फिर बरपाया कहर: अमित शाह ने बुलाई बड़ी बैठक, हुआ ये बड़ा ऐलान