Bihar MLC Election Result: बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर मतगणना जारी, भाजपा और महागठबंधन में मुकाबला

Bihar MLC Election Result: जिन पांच निर्वाचन क्षेत्रों का चुनाव परिणाम बुधवार को आ रहा है। उसमें गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।;

Update:2023-04-05 16:52 IST
Bihar MLC Election 2023 Result (Photo: Social Media)

Bihar MLC Election Result: बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर मतगणना बुधवार को सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। जिसका देर रात तक परिणाम के आने की भी संभावना जताई जा रही है। विधान परिषद की 5 निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार 31 मार्च को हुए मतदान में 72.5 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। जिन पांच निर्वाचन क्षेत्रों का चुनाव परिणाम बुधवार को आ रहा है। उसमें गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। इन पांचों विधान परिषद क्षेत्र से कुल 48 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।

भाजपा और महागठबंधन में टक्कर

कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह की टक्कर भाजपा के रंजन कुमार से हो रही है। सारण स्नातक क्षेत्र से भाजपा के महाचंद्र सिंह और जदयू के वीरेंद्र यादव आमने-सामने हैं। सारण शिक्षक विधान परिषद उपचुनाव में भाजपा के डॉ धर्मेंद्र सिंह का सामना सीपीआई के स्व. केदार पांडे के पुत्र पुष्कर आनंद से है। वहीं गया स्नातक क्षेत्र से भाजपा के अवधेश नारायण सिंह के खिलाफ राजद से जगदानंद सिंह के बेटे पुनीत कुमार सिंह हैं। गया शिक्षक क्षेत्र से जदयू के पुराने उम्मीदवार संजीव श्याम सिंह का मुकाबला भाजपा के जीवन कुमार से है।

Tags:    

Similar News