Bihar News: आरके सिन्हा ने मजदूर के बेटे का सपना किया साकार, जेईई मेन में मिली सफलता

JEE Mains Result: आरके सिन्हा की संस्था अवसर ट्रस्ट से पढ़कर बिहार के संदीप को जेईई मेन में सफलता मिली और उसे एनआईटी उत्तराखंड में दाखिला मिल गया।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2022-03-10 13:43 IST

आरके सिन्हा के साथ संदीप (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

JEE Mains Result: पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा (RK Sinha) की संस्था "अवसर ट्रस्ट" (Awasar Trust) से पढ़कर बिहार के वैशाली जिले (Vaishali) के सराय स्थित फतेहाबाद बोरहा गांव (Fatehabad Borha Gaon) के रहने वाले गरीब किसान अशोक राय का बेटा संदीप ने जेईई मेन (JEE Mains) में बेहतर अंक लाकर एनआईटी उत्तराखंड (NIT Uttarakhand) में दाखिला लिया है।

आज संदीप और उनके पिताजी अवसर ट्रस्ट के चेयरमैन आरके सिन्हा से मिलकर आशीर्वाद लिया। आपको बताते चलें कि परोपकारी हृदय सम्राट कहे जाने वाले पूर्व सांसद आरके सिन्हा की संस्था ने संदीप को दो वर्ष तक निः शुल्क शिक्षा के साथ पटना में रहने खाने की सारी व्यवस्था फ्री में दिया था, उसके अलावा सबसे बड़ी बात है की उसके इंजीनियरिंग कॉलेज में लगने वाले समेस्टर शुल्क भी अवसर 50 संस्था के द्वारा दिया जा रहा है। 

आरके श्रीवास्तव ने संदीप को दी शुभकामनाएं

"अवसर ट्रस्ट" के प्रसिद्ध शिक्षक आरके श्रीवास्तव (RK Srivastava Mathematics Guru) ने संदीप को उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। एनआईटी में दाखिला लेने के बाद आज संदीप और उनके पिताजी अवसर ट्रस्ट के चेयरमैन आरके सिन्हा जी से आशीर्वाद लेने पटना पहुंचे। पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने संदीप को उसके भविष्य के लिये बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

परोपकारी ह्रदय सम्राट कहे जाने वाले पूर्व सांसद आरके सिन्हा की संस्था "अवसर ट्रस्ट " में स्टूडेंट्स को नि:शुल्क शिक्षा के अलावा रहने खाने की सारी व्यवस्थाएं भी फ्री में दिया जाता है। इसके अलावा स्टूडेंट्स को सफल होने के बाद वह सारी सुविधाएं दिया जाता है, जिससे उसके पढ़ाई में कभी भी आर्थिक दिक्कत नहीं हो। आपको बताते चलें की अवसर ट्रस्ट में पढ़ना हर स्टूडेंट्स का सपना होता है ,वैसे ही इसमें पढाने वाले सभी शिक्षक अपने को गौरवान्वित महसूस करते है। 

आपको बताते चलें कि गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले पूर्व सांसद आरके सिन्हा शुरु से ही प्रतिभाओं की मदद करते आ रहे हैं। आपको बताते चलें कि संदीप ने अपने गांव के नजदीक स्थित शहर हाजीपुर पहुंचकर वर्ष 2018 में "अवसर ट्रस्ट" के प्रवेश परीक्षा देकर उत्तीर्ण हुआ था , उसके बाद अवसर ट्रस्ट ने उसे तब तक नि:शुल्क पढ़ाया और रहने खाने की सारी व्यवस्था दिया जब तक वह सफल नहीं हो गया। संदीप का 12वीं बोर्ड की परीक्षा हेतु नामांकन देहरादून के सबसे चर्चित स्कूल द इंडियन पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क हुआ था।

अवसर 50 में जिन गरीब स्टूडेंट्स का चयन होता है उनका 12वीं बोर्ड के लिए नामांकन देहरादून के डे इंडियन पब्लिक स्कूल में निशुल्क कराया जाता है, यानी अवसर ट्रस्ट में जिन स्टूडेंट्स का चयन हो जाता है वे अपने गरीबी को पीछे छोड़ अपने सपनों को पंख लगा देते हैं।   

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News