Bihar News: बाढ़ लाएगी तबाही, रौद्र रूप में कोसी, तोड़ी 33 साल का रिकॉर्ड, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
Bihar News: सोमवार को नेपाल ने 345 क्यूसेक पानी छोड़ा, जिससे सुपौल जिले के निर्मली, सरायगढ़-भौतियाही, मरौना, किशनपुर, सुपौल सदर, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा के क्षेत्र में बाढ़ का खतरा बढ़ गया।
Bihar News: नेपाल में भारी बारिश से कोसी नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है। नदी के रौद्र रूप नें पिछले 33 सालों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सोमवार को नेपाल ने 345 क्यूसेक पानी छोड़ा, जिससे सुपौल जिले के निर्मली, सरायगढ़-भौतियाही, मरौना, किशनपुर, सुपौल सदर, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा के क्षेत्र में बाढ़ का खतरा बढ़ गया। जबकि बांध के अंदर रहने वालों के लिए अलर्ट जारी कर उनसे किसी सुरक्षित ऊंचे स्थान पर जाने की अपील की जा रही है।
खोले गए कोसी बराज के सभी फाटक
बिहार के सुपौल में कोसी बांध के अंदर बसे दर्जनों गांव में पानी भर गया है। सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया। यदि इसी तरह रहा तो आने वाले दिनों में भयंकर तबाही मचेगी। वहीं कोसी नदी के रौद्र रूप को देखते हुए सुपौल जिला प्रशासन नें हाई अलर्ट जारी किया है। खतरे को देखते हुए सुपौल के डीएम कौशल कुमार ने सोमवार को विभिन्न सुरक्षा तटबंधों का निरीक्षण करते हुए सभी अभियंताओं को लगातार निगरानी बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही तटबंध के पास कोई न जाए इसके कड़े निर्देश दिए हैं। पानी के दबाव को देखते हुए कोसी नदी के सभी 56 फाटकों को खोल दिया गया है।
डीएम ने सभी विभागों को अलर्ट रहने को कहा
Also Read
सपौल के डीएम कौशल कुमार ने सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा है। विशेष रूप से कोसी बांध की निगरानी रखने के लिए कहा गया है। बांध के अंदर बसे सभी लोगों से निकलने की अपील की जा रही है। सभी से बांध के अंदर से निकल के किसी ऊंचे स्थाने पर जाने के लिए कहा जा रहा है। शासन की ओर से तटबंध पर बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए कैंप की व्यवस्था की गया है। कोसी का रौद्र रूप देख लोग डरे हुए हैं।