किसान आंदोलन को RJD का समर्थन, गांधी मैदान में तेजस्वी देंगे धरना
तेजस्वी यादव में किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा, “NDA सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी काले कानून के विरोध में कल पटना स्थित गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप प्रतीकात्मक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।“;
पटना: देश में किसान आंदोलन का मामला आग की तरह फैलता ही जा रहा है। तो वहीं कुछ राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दों को हवा देने का काम कर रही है। किसान आंदोलन के मुद्दें पर आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उनके समर्थन में पटना के गांधी मैदान में धरना पर बैठेंगे। बता दें कि तेजस्वी यादव ने धरना देने का ऐलान बीते शुक्रवार को एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था।
किसान आंदोलन के समर्थन में RJD
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने बीते शुक्रवार को किसानों के मुद्दों पर एक सम्मेलन को संबोधित किया। इस सम्मेलन में तेजस्वी यादव में किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा, “NDA सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी काले कानून के विरोध में कल पटना स्थित गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप प्रतीकात्मक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।“
यह भी पढ़ें... LJP में बगावत! इस नेता ने चिराग पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- दे दें इस्तीफा
पटना में गांधी मूर्ति के सामने देगें RJD धरना
तेजस्वी यादव ने आगे अपने संबोधन में आगे कहा, “अगर नए कृषि विधेयक किसानों के पक्ष में है तो सरकार MSP को अनिवार्य रूप से लागू क्यों नहीं करती ? हम पूर्णत: किसानों के साथ खड़े है, आगे भी रहेंगे। किसानों को फसल का उचित दाम और न्याय दिलाने के लिए कल सुबह 10 बजे से गाँधी मैदान, पटना में गांधी मूर्ति के सामने संकल्प लेंगे।”
तेजस्वी ने केंद्र पर साधा निशाना
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “तेल, रेल, हवाई जहाज, हवाई अड्डे, बंदरगाह, बीएसएनएल, एलआईसी बेचने के बाद भाजपा सरकार अब किसानों की ज़मीन भी पूँजीपतियों के हाथों बेचने पर तुली है। मोदी सरकार कृषि क्षेत्र का भी निजीकरण करने को आतुर है।“
यह पढ़ें…तानाशाह ने चीन सीमा पर तैनात किया ये खतरनाक गन, इनको दिया मारने का आदेश
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।