Corona Virus : UP से उत्तराखंड में मिला डेल्टा प्लस का पहला मामला, स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप
Corona Virus : लखनऊ लौटा युवक उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. युवक में डेल्टा प्लस संक्रमण पाया गया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
Corona Virus : कोरोना वायरस का खतरनाक स्ट्रेन डेल्टा प्लस वैरिएंट देश भर में तबाही मचा रहा है. अब इसका पहला मामला उत्तराखंड से सामने आया है. उदमसिंह नगर के दिनेशपुर में डेल्टा प्लस वैरिएंट का मामला सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए दिनेशपुर पहुंची, तो पता चला कि युवक लखनऊ लौट चुके है.
बताया जा रहा है कि, युवक अपने चाचा के घर दिनेशपुर आया था. उसने 21 मई को गदरपुर स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की जांच के लिए सैंपल दिए थे. उस दौरान वह कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था. इस बीच जून माह में उसका आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच के लिए दिल्ली भेजा गया. इसके उपरांत युवक घर वापस चला गया. इसी दौरान वह डेल्टा प्लस वैरिएंट पाया गया.
लोगों के लिए गए सैंपल
इस बात की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य महकमें में हडकंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ित के चाचा के घर पहुंची. स्वास्थ्य कर्मियों ने तत्काल परिवार के सभी लोगों के साथ-साथ आसपास के लोगों के सैंपल लिए. क्षेत्र को भी कन्टेनमेंट जोन (containament zone) घोषित कर दिया गया है.
भारत मे डेल्टा प्लस केस
भारत मे अभी तक डेल्टा प्लस वैरिएंट के 40 मामले सामने आ चुके है. यह बेहद चौंकाने वाले आंकड़े है. लिहाजा लोगों में भय का माहौल निर्मित हो गया है.
कैसे बचें
डेल्टा प्लस वैरिएंट की गंभीरता को देखते हुए 14 जून को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने डेल्टा प्लस वैरिएंट को 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' घोषित कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्रभावित कम्युनिटी में इस वैरिएंट का टेस्ट हो. इसके साथ बड़े पैमाने पर वैक्सीनशन हो. इसकी ट्रैकिंग की फैसिलिटी हर जगह प्रदान हो.