Israel Hamas News: नेतन्याहू व हमास नेता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, इजरायल की चुनौतियां इंटरनेशनल कोर्ट ने खारिज कीं
इजराइल के पूर्व रक्षा मंत्री और हमास कमांडर के खिलाफ भी वारंट जारी,इजरायली सेना का दावा हमास कमांडर की जुलाई में हो चुकी है मौत;
Israel Hamas News: हेग में अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने गुरुवार को कहा कि उसने हमास नेता मोहम्मद दियाब इब्राहिम अल-मसरी (जिन्हें मोहम्मद दीफ के नाम से भी जाना जाता है) और इज़राइल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू और इसके पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है। कोर्ट का कहना है कि इसके लिए इजरायल को अदालत के अधिकार क्षेत्र को स्वीकार करने की आवश्यकता नहीं है। कोर्ट ने इजरायल की चुनौतियों को खारिज करते हुए यह बात कही है। इसके मुख्य अभियोजक ने गाजा में युद्ध अपराधों के लिए गिरफ्तारी की मांग की थी।
मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने गुरुवार को गाजा पट्टी में मानवता के खिलाफ अपराधों और युद्ध अपराधों के लिए इज़राइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व इज़राइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
अदालत के मुख्य अभियोजक करीम खान ने मई में हमास के तीन शीर्ष अधिकारियों के साथ दो इजरायली नेताओं के लिए गिरफ्तारी वारंट का अनुरोध किया था। इज़राइल ने अदालत के आरोपों का जमकर विरोध किया है, जिसमें युद्ध के हथियार के रूप में भुखमरी का उपयोग और "जानबूझकर नागरिक आबादी के खिलाफ हमले का निर्देश देना" शामिल है।
अदालत ने गुरुवार को हत्या, बंधक बनाने और यौन हिंसा सहित मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए हमास के सैन्य प्रमुख मुहम्मद दीफ की गिरफ्तारी का वारंट भी जारी किया। इज़राइल ने अगस्त में कहा था कि उसने मिस्टर डेफ़ को मार डाला है। श्री खान ने हमास के नेता याह्या सिनवार और आतंकवादी समूह के एक अन्य शीर्ष व्यक्ति इस्माइल हनियेह के लिए गिरफ्तारी वारंट की भी मांग की थी, दोनों को बाद में इज़राइल ने मार डाला था। इन वारंटों ने विश्व मंच पर इज़राइल की घटती वैधता को और बढ़ा दिया है, जहाँ उसे गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध के संचालन पर तीव्र निंदा का सामना करना पड़ा है। इज़राइल का कहना है कि वह युद्ध को अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुसार लड़ रहा है।