Delhi Assembly Polls: आप ने जारी की विधानसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
11 उम्मीदवारों के जारी किये नाम, लिस्ट में भाजपा-कांग्रेस से आये लोगों को तरजीह, 2025 में समाप्त हो रहा विधानसभा कार्यकाल;
आम आदमी पार्टी ने 21 नवंबर को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी। पहली लिस्ट में पार्टी ने 11 उम्मीदवारों के नाम जारी किये गये हैं। इनमें से छह नेता वे हैं, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) या कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। दिल्ली विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, भारतीय जनता पार्टी केवल 8 सीटों से संतोष करना पड़ा था वहीं कांग्रेस पार्टी को कोई भी सीट नहीं मिली थी।
आप द्वारा जारी उम्मीदवारों की लिस्ट
1.छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर
2.सीलमपुर से जुबैर चौधरी
3.रोहतास नगर से सरिता सिंह
4.लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी
5.घोंडा से गौरव शर्मा
6.बदरपुर से राम सिंह
7.सीमापुरी से वीर सिंह धींगान
8.मटियाला से सोमेश शौकीन
9.किराड़ी से अनिल झा
10.करावल नगर से मनोज त्यागी
11. विश्वास नगर से दीपक सिंघला
चुनाव से कुछ वक्त पहले केजरीवाल ने दिया सीएम पद से इस्तीफा
कथित शराब घोटाले में उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह पर मौजूदा दिल्ली सरकार का कार्यकाल खत्म होने तक आतिशी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। इस्तीफे को लेकर केजरीवाल ने कहा था कि जब तक दिल्ली की जनता उन्हें दोबारा नहीं चुनेगी तब तक वो दुबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।