Lucknow Breaking news: शहीद पथ पर पलटा ट्रक, घण्टों लगा रहा जाम, UP में हर महीने 1583 लोग सड़क हादसे में गंवा रहें जान

Lucknow Breaking News: लखनऊ के शहीद पथ पर ट्रक पलटा गया जिसके कारण भीषण जाम लगने से हजारों वाहन जाम में फंसे।

Written By :  Shashwat Mishra
Published By :  Shweta
Update:2021-11-02 16:35 IST

Lucknow today news:  राजधानी के गोमती नगर विस्तार स्थित शहीद पथ (Shaheed Path) पर ट्रक पलटने से भीषण जाम लग गया। जाम लगने से सैकड़ों वाहन फंस गए। यह जाम सीएमएस गोमती नगर एक्सटेंशन CMS Gomti Nagar Extension)के सामने से कानपुर रोड़ तक लगा मिला। बता दें कि अनियंत्रित होकर ट्रक गिर गई। जिसके बाद उसे क्रेन से हटाया गया। लेकिन जितनी देर ट्रक को हटाने में लगा, उतनी ही देर में यह स्थिति बन गई कि कमता से कानपुर रोड तक वाहनों की आवाजाही में अवरोध उत्पन्न हो गया। गौरतलब है कि शहीद पथ पर अक्सर दुर्घटनाएं (Shaheed Path Accidents) हुआ करती हैं।

गड्ढों की वजह से भी होते हैं हादसे

23 किलोमीटर लंबे शहीद पथ पर आये दिन हादसे होते रहते हैं। एक अखबार में छपी ख़बर के अनुसार- शहीद पथ पर छोटे-बड़े गड्ढे मिलाकर कुल 416 गड्ढे हैं। जिनमें से 96 गड्ढे ऐसे हैं, जिन्हें पार करना छोटी गाड़ियों के लिये बेहद कठिन होता है। इसका एक कारण यह भी है कि शहीद पथ पर लोग फर्राटा भर के अपनी-अपनी गाड़ियों को चलाते हैं। जिससे गड्ढा नज़र आने पर वह जल्दबाजी में ब्रेक लगाते हैं और अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट जाती है।

उल्टी दिशा से आने वाले वाहनों की वजह से भी होते हैं हादसे

शहीद पथ पर कई जगह कट हैं, जो कि यात्रियों की सुविधा हेतु बनाए गए हैं। मग़र, अक्सर यह देखने को मिलता है कि इन कट से लोग उल्टी दिशा से चले आते हैं। जिस वजह से भी हादसे होते हैं। बता दें कि, गोमतीनगर, पीजीआई, सुलतानपुर, रमाबाई अम्बेडकर मैदान, एलडीए कालोनी के अलावा एक दर्जन से अधिक अन्य जगहों पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने कट बना रखे हैं।

यूपी में हर महीने 1583 लोग सड़क हादसे में गंवा रहें जान

एक रिपोर्ट के अनुसार- लखनऊ में पूरे साल में 230 से 250 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो रही है। वहीं, यूपी में हर महीने 1583 लोग सड़क हादसे (UP road accidents every month) में जान गंवा रहे हैं। इस लिहाज से यूपी में 19 हजार घायल हर साल दम तोड़ रहे हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है। 

   taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News