UP TET Exam 2021: UPTET की परीक्षा स्थगित, यहां जानें सभी डिटेल्स

कोरोना वायरस के बीच UP-TET की परीक्षा को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।;

Newstrack Network :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-05-11 18:24 IST

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) 2021 को स्थगित कर दिया है। परीक्षा को फिलहाल अगले आदेश तक स्थगित किया गया है।

आपको बता दें कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने यूपी की योगी सरकार को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर यूपी टीईटी 2021 परीक्षा को स्थगित करने का प्रस्ताव भेजा था। जिसे राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद परीक्षा को स्थगित करने का फैसला सुनाया गया है। फिलहाल परीक्षा को अगले आदेश तक आयोजित नहीं किया जाएगा।

18 मई से शुरू होनी थी आवेदन की प्रक्रिया

गौरतलब है कि 25 जुलाई को प्रस्तावित परीक्षा के लिए 11 मई को विज्ञापन जारी होना था। इसके लिए 18 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरु होनी थी। मालूम हो कि यूपी टीईटी परीक्षा का आयोजन राज्य सरकार की ओर से संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए किया जाता है।

Tags:    

Similar News