Jio Fiber: जियो फाइबर से जुड़े 80 फीसदी ग्राहक, नंबर वन की पोजीशन पर कायम

जियो कंपनी के मुताबिक नए वायरलाइन ग्राहकों में से करीब 80 फीसदी ग्राहक जियो फाइबर से जुड़ रहे हैं। जियो फाइबर, वायरलाइन ब्राडबैंड सेगमेंट में नंबर वन की पोजीशन पर कायम है।

Newstrack :  Network
Update:2022-07-24 17:34 IST

Jio Fiber| (Social Media)

Jio Fiber: वायरलाइन ब्राडबैंड सेगमेंट में जियो फाइबर (jio fiber) ने धमाल मचा रखा है। कंपनी के मुताबिक नए वायरलाइन ग्राहकों में से करीब 80 फीसदी ग्राहक जियो फाइबर (jio fiber) से जुड़ रहे हैं। जियो फाइबर, वायरलाइन ब्राडबैंड सेगमेंट में नंबर वन की पोजीशन पर कायम है। ट्राई के आंकड़े भी इस बात की पुष्टि करते हैं।

53 फीसदी मार्किट शेयर के साथ टॉप पर बनी जियो

वायरलैस ब्रॉडबैंड सर्विस (wireless broadband service) में भी 53 फीसदी मार्किट शेयर के साथ जियो टॉप पर बनी हुई है। डेटा खपत के मामले में भी जियो कोसो आगे है। जियो के पास 60 फीसदी 'डेटा ट्रैफिक मार्केट शेयर' है, जो एयरटेल (Airtel) और वीआई (VI) की कुल जमा खपत से भी अधिक है। जियो नेटवर्क पर ग्राहक प्रति महीने औसतन 20.8 जीबी डेटा इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं प्रति ग्राहक प्रति महीने वॉयस कॉलिंग ने भी 1000 मिनट से अधिक का आंकड़ा छू लिया है।

रिलायंस जियो का प्रति यूजर प्रति माह रेवेन्यू भी 175.7 रुपये के स्तर

तिमाही रिजल्ट बताते हैं कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) का प्रति यूजर प्रति माह रेवेन्यू भी 175.7 रु के स्तर पर जा पहुंचा है। रिलायंस जियो इंफोकॉम का वित्तिय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ सालाना आधार पर करीब 24 प्रतिशत बढ़कर 4,335 करोड़ रुपये हो गया है।

जियो फाइबर प्लान

जिओ फाइबर के प्लान की बात करें तो सबसे ज्यादा बिकने वाला प्लान 499 रुपये का है। यह एक पोस्टपेड प्लान है जिसमें यूजर को 30 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। साथ ही इसमें डाटा को लेकर भी कोई दिक्कत नहीं होने वाली है. क्योंकि अनलिमिटेड डेटा मिलता है। साथ ही इसमें 400 से ज्यादा टीवी चैनल्स भी मिलते हैं। अब चूंकि यह एक पोस्टपेड प्लान है, इसलिए महीने के अंत के बाद भुगतान करना होगा। अगर आप 599 का प्लान लेते हैं तो 550+ टीवी चैनल मिलते हैं। 

100 एमबीपीएस कनेक्शन के लिए आपको 899 रुपये का प्लान लेना होगा। इसमें 550+ टीवी चैनल मिलते हैं। यह भी एक पोस्टपेड प्लान है, कंपनी ने यह प्लान ऐसे यूजर्स के लिए लॉन्च किया था जो तेज स्पीड चाहते हैं। इसमें Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है।


Tags:    

Similar News