Banana Price Hike: केला हुआ बीमार, नवरात्रि में दाम 100 के पार, आखिर क्यों भुसावल में कम हुआ कारोबार
Banana Price Hike: केला कारोबारियों का कहना है कि इस बार भुसावल में ही केले की फसल खराब हो गई है। इसलिए वहीं से केला महंगा आ रहा है। जिसके कारण केलों के दामों में तेजी देखने को मिल रही है।
Navratri 2023: देश में जहां एक ओर बढ़ रही मंहगाई लोगों को बेहाल कर रही है। वहीं दूसरी नवरात्रि के शुरू होते ही फलों के दाम भी तेजी से बढ़ने लगे हैं। सबसे अधिक तेजी केले के दामों में देखने को मिल रही है। पिछले साल इस समय जो केला 50 से 60 रुपये में मिल रहा था। वो केला इस समय 100 से 110 रुपये दर्जन के हिसाब से मिल रहा है। केला कारोबारियों का कहना है कि इस बार भुसावल में ही केले की फसल खराब हो गई है। इसलिए वहीं से केला महंगा आ रहा है। जिसके कारण केलों के दामों में तेजी देखने को मिल रही है।
दामों में कमी होने के नहीं आसार
केला व्यापारियों का कहना है कि फिलहाल अगले कुछ महीनों तक केले के दामों में कमी होने के आसार नहीं है। कल से रमजान भी शुरु हो रहा है। यह एक महीना चलेगा। उसके बाद उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी का दौर शुरु होगा। गर्मी के मौसम में केले मांग बढ़ जाती हैं।
Also Read
जानें क्यों महंगा हुआ केला?
केला कारोबारियों का कहना है कि इस बार महाराष्ट्र के जलगाँव ज़िले स्थित भुसावल के आसपास बेमौसम की बारिश हुई है। बारिश के कारण केले की फसल को ज्यादा नुकसान हो गया है। केले की खड़ी फसल बर्बाद हो गई है, जिसके कारण बाजार में केले की आवक कम हो गई है। बाजार में केले की आवक कम हुई लेकिन नवरात्रि शुरू होने के कारण केले की मांग ज्यादा बढ़ गई है। इसके अलावा भुसावल में इस बार केले की खड़ी फसल में रोग भी लग गया, जिसके कारण भी फसल को काफी नुकसान हुआ है। इसी कारण से केले का दामों में बढ़ात्तरी देखने को मिल रही है।
नुकसान के बाद भी किसानों को फायदा
भुसावल में बारिश व रोगों से केले की फसल में नुकसान होने के बाद कारोबार की स्थिति बदल गयी है। केला उगाने वाले किसानों का कहना है कि पहले वो व्यापारियों को फोन करके केला खरीदने के लिए बुलाते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। केला व्यापारी केला खरीदने के लिए इस बार सीधे किसानों के खेतों में पहुंच रहे हैं। इस समय केला एक्सपोर्ट भी खूब हो रहा है। एक बात ये भी है कि भुसावल का केला सबसे बेहतर क्वालिटी का माना जाता है।