बैंक बंद आधा महीना: खाताधारक पहले ही निपटा लें काम, जानें कब-कब है अवकाश

दिसंबर महीने में देश भर के अलग-अलग जोन में बैंकों में 11 दिन की छुट्टी रहेगी। नेशनल हॉलीडे के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक में कामकाज नहीं होते हैं। 

Update:2020-12-01 15:51 IST
बैंक बंद आधा महीना: खाताधारक पहले ही निपटा लें काम, जानें कब-कब है अवकाश

नई दिल्ली: अगर आपको इस महीने कोई भी जरुरी काम हो तो एक बार बैंकों की छुट्टियों के बारे में जान लें। भले ही दिसंबर का महीना शुरू होने के बाद फेस्टिव सीजन खत्म हो चुका है। लेकिन दिसंबर में रविवार और शनिवार के अलावा भी कई छुट्टियां पड़ने वाली है। देशभर के अलग-अलग जोन में बैंकों में 11 दिन की छुट्टी रहेगी। बता दें कि नेशनल हॉलीडे के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक में कामकाज नहीं होते हैं।

बैंकों में किस-किस दिन रहेगी छुट्टी

ऐसे में अगर आपको बैंकों से जुड़ा कोई काम है तो आप एक बार बैंक के हॉलीडे के बारे में जान लें। आप बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखकर ही घर से निकलें। नहीं तो आपके काम काज में भी अड़चन पड़ सकती है। तो चलिए जानते हैं कि बैंकों में किस-किस दिन कामकाज ठप रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: काटा रेखा का गला: दिग्गज महिला नेता की सरेआम हत्या, समर्थकों में भारी आक्रोश

(फोटो- सोशल मीडिया)

1 दिसंबर, 2020

दिसंबर के पहले दिन ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनाव की वजह से हैदराबाद जोन में बैंकों में कामकाज ठप रहेगा।

3 दिसंबर, 2020

तीन दिसंबर को कनकदास जयंती और फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर के मौके पर भी बैंक बंद रहने वाले हैं।

6 दिसंबर, 2020

छह दिसंबर को संडे है, इसलिए जाहिर सी बात है कि इस दिन बैंक बंद रहेंगे।

12 दिसंबर, 2020

12 को महीने का दूसरा शनिवार है, इसलिए इस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। साथ ही Pa-Togan Nengminza Sangma की वजह से शिलांग में भी बैंक बंद रहेंगे।

13 दिसंबर, 2020

13 को रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

(फोटो- सोशल मीडिया)

17 और 18 दिसंबर, 2020

Losoong/Namsoong के मौके पर और U SoSo Tham की पुण्यतिथि के चलते सिक्किम की राजधानी गंगटोक में के साथ-साथ शिलांग में बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी।

यह भी पढ़ें: दादी किसानों के साथ: आंदोलन में ऐसे दे रही साथ, पहुंची धरना स्थल पर

19 दिसंबर, 2020

19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस है, इसलिए पणजी जोन के बैंकों की शाखाओं में कामकाज ठप रहेगा।

20 दिसंबर, 2020

इस दिन रविवार होने के चलते पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

24 दिसंबर, 2020

इस दिन आइजॉल और शिलांग में बैंकों की शाखाओं में क्रिसमस फेस्टिवल के अवसर पर छुट्टी रहेगी।

25 दिसंबर, 2020

इस दिन क्रिसमस (Christmas 2020) के मौके पर देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी।

26 दिसंबर, 2020

26 को शिलांग जोन में क्रिसमस फेस्ट के मौके पर बैंकों में कामकाज ठप नहीं होगा। साथ ही इस दिन चौथा शनिवार भी होगा, इसलिए देश के सभी बैंक बंद होंगे।

27 दिसंबर, 2020

रविवार होने की वजह से देश भर में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

30 दिसंबर, 2020

U Kiang Nangbah के अवसर पर शिलांग जोन के बैंकों में छुट्टी रहेगी।

31 दिसंबर, 2020

नए साल की पूर्व संध्या के मौके पर आइजॉल जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

यह भी पढ़ें: बम धमाके से हिले जवान: भयानक हमले से दहला छत्तीसगढ़, अलर्ट हुआ सुरक्षा विभाग

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News