Twitter New Logo: ट्विटर से उड़ गई नीली चिड़िया, नए लोगो डॉग ने मचाया क्रिप्टो वर्ल्ड में तहलका, जानें असली कहानी

Twitter New Logo: डॉगकॉइन को साल 2013 में बिली और मार्कस और जैक्सन पामर ने बनाया था। इसको क्रिप्टो की सबसे बड़ी करेंसी Bitcoin और अन्य क्रिप्टोकरेंसी का फैन उड़ाने के लिए क्रिएट किया गया था। यह करेंसी एलन मस्क की फेवरेट क्रिप्टो करेंसी है।

Update:2023-04-05 18:37 IST
Twitter New Logo (सोशल मीडिया)

Twitter New Logo: टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है, तब ट्विटर में आए दिन कुछ न कुछ बदलाव होता दिखा रहा है। फिर चाहे अधिग्रहण के बाद पराग अग्रवाल सीईओ जैसे कई बड़े लोगों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाना हो या फिर ट्विटर ऑफिस में वॉशबेसन लेकर पहुंचना हो या फिर ट्विटर के नए सीईओ की सीट पर डॉगी को बैठना हो। इन्हीं सब वजहों से एलन मस्क की वैश्विक मीडिया में आए दिन चर्चा होती रहती है और लोगों को आश्चर्यचकित करते रहते हैं। अब मस्क ने ट्विटर को लेकर एक ऐसा बड़ा कदम उठाया है कि जिसने किसी ने ऐसी कल्पना नहीं की होगी। एलन मस्क का यह कदम ट्विटर के लोगो को लेकर उठाया है। हालांकि इस कदम की धनक क्रिप्टो की दुनिया में देखने को मिली है। ऐसे में सवाल उठाने लगा कि एलन मस्क के ट्विटर के लोगो के बदलाव से क्रिप्टो करेंसी में क्यों भूचाल आया है?

कुछ मिनट में 30 फीसदी बढ़ी वैल्यू

टेस्ला, स्पेस-एक्स और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने बीते साल अधिग्रहण की गई सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ट्विटर का लोगो 04 अप्रैल को बदल दिया। मस्क ने ट्विटर को लोगो को नीली चिड़िया की जगह डॉग बना दिया है। ट्विटर का लोगो डॉग बनते ही इसका सीधी असर क्रिप्टोकरेंसी की करेंसी डॉगकोइन पर दिखाई पड़ा है। ट्विटर का लोगो चेंज होती ही कुछ मिनटों ने स्थिर पड़ी डॉगकोइन की वैल्यू 30 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई। दरअसल, ट्विटर के ब्लू बर्ड लोगो अब शिबा एलएनयू डॉग हो गया है और यह डॉग का लोगो क्रिप्टो करेंसी की 8वीं सबसे बड़ी करेंसी में शुमार डॉगकोइन की तरह दिखता है, जिस वजह से इसमें उछाल आया है। इतना ही नहीं, डॉगकोइन एलन मस्क की फेवरेट क्रिप्टोकरेंसी भी है।

आज डॉगकॉइन की यह है कीमत

CoinMarketCap.com के अनुसार, 04 अप्रैल को डॉगकॉइन 30 मिनट में $0.077 से $0.10 पर पहुंच गई। तब इसका मार्केट बढ़कर 13 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया था। हालांकि आज डॉगकॉइन में गिरावट दिख रही है। बीते 24 घंटों में डॉगकॉइन की कीमत में 2.52 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। इसके बाद इसकी एक कॉइन की वैल्यू क्रिप्टो मार्केट में $0.09685 पर चल रही है। ऐसी संभावनाएं लगाई जा रही हैं कि मार्केट कैप के मामले डॉगकॉइन बहुत जल्दी ही कार्डानो (ADA) को पीछे छोड़ सकती है, जबकि इस मामले में पॉलीगोन ((MATIC) को पीछे छोड़ दिया है।

अन्य क्रिप्टो का मजाक उड़ाने के लिए बनी डॉगकॉइन

डॉगकॉइन को बनाने की एक रोचक कहानी है। इस करेंसी को एक मजाक के रुप में बनाया गया था। डॉगकॉइन को साल 2013 में बिली और मार्कस और जैक्सन पामर ने बनाया था। इसको क्रिप्टो की सबसे बड़ी करेंसी Bitcoin और अन्य क्रिप्टोकरेंसी का फैन उड़ाने के लिए क्रिएट किया गया था।

मस्क ने पुराने स्क्रीनशॉट को शेयर किया

मस्क सालों से डॉगकॉइन का मज़ाक उड़ाते आ रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर #DogeToTheMoon हैशटैग भी शुरू किया, जो फिर से ट्रेंड कर रहा है। मस्क ने लोगो को अपनी शैली में बदलने की अपनी चाल की पुष्टि की। इसके बारे में एक मीम ट्वीट करके और यू.एस. एसईसी पर कटाक्ष भी किया। तब मस्क ने ट्विटर पर एक सवाल किया था कि क्या एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जरूरत है। इस पर एक यूजर ने मस्क का जबाव देते हुए कहा कि सिर्फ ट्विटर को खरीद लीजिए और उसके लोगो बर्ड को Doge से बदल दीजिए। अब मस्क ने ऐसा ही किया है और वादा को पूरा करने का ट्वीट किया। मस्क ने एक पुरानी चैट का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया और कहा, "वादे के मुताबिक।"

टेस्ला ने डॉगकोइन पर की थी घोषणा

दरअसल, एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने घोषणा दिसंबर, 2021 में एक घोषणा की थी कि वह कुछ मर्चेंडाइज के लिए डॉगकोइन स्वीकार करेगी। उस समय मस्क ने ट्विटर पर कहा था कि टेस्ला "देखेगी कि यह कैसे जाता है।" तब एलन मस्क के इस ट्वीट के बाद डॉगकोइन 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई थी। जनवरी 2022 में जब मस्क ने ट्विटर पर घोषणा की कि डॉगकोइन भुगतान लाइव थे, तो क्रिप्टोकरंसी 15 प्रतिशत तक उछल गई थी।

Tags:    

Similar News