Fuel for India 2021: ईशा अंबानी ने कहा अब किराना दुकानों को डिजिटल स्टोर्स में बदलने की जरूरत
Fuel for India 2021: ईशा अंबनी ने कहा कि महामारी ने बिजनेस करने के तरीकों को बदल दिया है। अब वक्त आ गया है कि मोहल्ले की किराना दुकानों को डिजिटल स्टोर्स में बदला जाए।
Fuel for India 2021: रिलायंस जियो (Reliance Jio) प्लेटफॉर्म्स के डायरेक्टर ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने छोटे व्यवसायों को देश की रीढ़ बताया। ईशा अंबनी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Mahamari) ने बिजनेस करने के तरीकों को बदल दिया है। अब वक्त आ गया है कि मोहल्ले की किराना दुकानों (Grocery Stores) को डिजिटल स्टोर्स (Digital Stores) में बदला जाए।
आकाश अंबानी ने रिलायंस (Reliance Jio) से जुड़े 30 हजार रिटेल विक्रेताओं (Retailers) का जिक्र करते हुए कहा कि रिटेल सेक्टर (Retail Sector) में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के स्टोर्स के लिए स्थान है। ईशा और आकाश अंबानी फेसबुक के कार्यक्रम फ्यूल फॉर इंडिया 2021 (Fuel for India 2021) कार्यक्रम में वर्चुअली भाग ले रहे थे।
खुदरा विक्रेताओं को डिजिटली सक्षम बनाना था मुकेश अंबानी का विजन
चीफ बिजनेस ऑफिसर, मेटा (फेसबुक) मार्ने लेविन (Marne Levine) के एक सवाल के जवाब में ईशा अंबानी ने कहा "हमारे पिता मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का विजन था कि लाखों छोटे खुदरा विक्रेताओं को जियो और जियोमार्ट के माध्यम से डिजिटली सक्षम बनाया जाए। हम उनके विजन को साकार करने के एक कदम और करीब आ गए हैं। आकाश और मेरे लिए यह व्यक्तिगत रूप से बहुत महत्वपूर्ण है।"
जियोमार्ट और व्हाट्सऐप की पार्टनरशिप पर टिप्पणी करते हुए आकाश अंबानी ने कहा "व्हाट्सएप के माध्यम से जियोमार्ट पर डिजिटल खरीदारी अब एक संदेश भेजने जैसा है। यह वास्तव में उपभोक्ताओं के लिए डिजिटल खरीदारी में एक क्रांति है।"
व्हाट्सएप के माध्यम से सुविधाजनक साबित हो रहा जियो रिचार्ज
मार्ने ने जियो के मजबूत ग्राहक आधार और किफायती सेवाओं की प्रशंसा करते हुए सवाल पूछा कि व्हाट्सएप के माध्यम से जियो मोबाइल रिचार्ज (Mobile Recharge) कैसे काम कर रहा है। सवाल के जवाब में आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने कहा कि व्हाट्सऐप पर जियो का रिचार्ज करना बेहद सरल है, यह एक दो चरणों में ही पूरा हो जाता है। इसने जियो उपभोक्ताओं के जीवन को आसान बना दिया है।
ईशा ने वृद्ध नागरिकों का हवाला देते हुए कहा कि वृद्ध नागरिकों के लिए कभी-कभी बाहर जाना मुश्किल हो सकता है ऐसे में व्हाट्सएप के माध्यम से जियो रिचार्ज बेहद सुविधाजनक साबित हो रहा है। फ्यूल फॉर इंडिया 2021 (Fuel for India 2021), दरअसल साक्षात्कारों की एक श्रृंखला है जिसमें फेसबुक के अधिकारी देश की तमाम जानी-मानी हस्तिओं के इंटरव्यू कर रहे हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।