Jio In UP: पूर्वी यूपी में जियो की लोकप्रियता बरकरार, अप्रैल 2022 में जोड़े सबसे अधिक उपभोक्ता

पूर्वी यूपी में जियो की लोकप्रियता बरकरार है। अप्रैल में जियो ने 4.97 लाख उपभोक्ता जोड़े हैं, वहीं, दूसरी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल केवल 1.44 लाख उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क से जोड़ पायी हैI

Newstrack :  Network
Update:2022-06-17 22:23 IST

JIO। 

Lucknow: अपने नए किफायती डाटा प्लान्स और विस्तृत नेटवर्क की वजह से पूर्वी यूपी में जियो (Jio In Eastern UP) की लोकप्रियता काफी बढ़ गयी है I ट्राई की नवीनतम रिपोर्ट के आधार पर अप्रैल 2022 में जियो ने पूर्वी यूपी(Jio In Eastern UP) में सबसे अधिक उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क से जोड़ा है I

अप्रैल में जियो ने 4.97 लाख उपभोक्ता जोड़े

जानकारी के अनुसार अप्रैल में जियो ने 4.97 लाख उपभोक्ता जोड़े हैं, वहीं, दूसरी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल केवल 1.44 लाख उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क से जोड़ पायी हैI वहीँ, अन्य बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन- आईडिया ने इसी अवधी में लगभग 1.96 लाख उपभोक्ता खो दिए हैं I सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने भी इसी महीने में 80 हज़ार से भी ज़्यादा ग्राहक गंवा दिए हैंI

अप्रैल 2022 में लगभग 10.09 करोड़ उपभोक्ता

पूरे उत्तर प्रदेश पूर्व क्षेत्र की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार सारे टेलीकॉम ऑपरेटरों को मिला के अप्रैल 2022 में लगभग 10.09 करोड़ उपभोक्ता हैं I

Tags:    

Similar News