Chhattisgarh News: घंटों गायब रही अस्पताल की बिजली, 4 नवजात बच्चों की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

Chhattisgarh News: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज स्थित मातृ शिशु अस्पताल में अचानक बिजली चली गई, जिसके कारण स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में एडमिट चार नवजात बच्चों की मौत हो गई।

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2022-12-05 17:27 IST

एक सप्ताह के अन्दर 6 मासूमों की मौत । (Social Media)

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक अस्पताल में चार नवजात बच्चों की मौत हो गई। घटना अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज स्थित मातृ शिशु अस्पताल का है। जहां बच्चे स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) एडमिट थे। रविवार रात को अचानक यहां बिजली चली गई, जो घंटो गायब रही। सुबह पता चला कि चार नवजात बच्चों की मौत हो चुकी है। परिजनों को जब इस बात का पता चला तो अस्पताल में हंगामा मच गया। परिजनों ने बच्चों की मौत के पीछे अस्पताल की लापरवाही को बताया है।

बच्चों की मौत बिजली चले जाने के कारण हुई: परिजन

परिजनों का कहना है कि बच्चों की मौत बिजली चले जाने के कारण हुई। बिजली बहुत देर तक गायब रही थी। अस्पताल प्रबंधन ने कोई व्यवस्था नहीं की थी। उन्हें सुबह में बच्चों के मरने की जानकारी दी गई। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही की बात को खारिज किया है। उनका कहना है कि बिजली कुछ देर के लिए जरूर गई थी, लेकिन वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट चालू था। प्रबंधन का दावा है कि बच्चों की हालत पहले से नाजुक थी।

बिजली विभाग ने झाड़ा पल्ला

वहीं, बिजाली विभाग ने स्पष्ट किया है कि अस्पताल की बिजली रात में नहीं काटी गई थी। मेडिकल कॉलेज की एमसीएच बिल्डिंग के पैनल में खराबी आई थी, जिसके कारण दो घंटे तक बिजली ठप रही। इसमें विभाग को कोई दोष नहीं है, बिजली सप्लाई जारी थी।

स्वास्थ्य मंत्री ने जांच के दिए आदेश

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने घटना पर संज्ञान लेते हुए इसकी जांच कराने की बात कही है। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को एक कमिटी गठित कर बच्चों की मौत की जांच करने के निर्देश दिए हैं। सिंहदेव ने कहा - मैं खुद अस्पताल जाऊंगा और जायजा लूंगा। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात करने की बात भी कही है। बता दें कि पिछले साल भी इस अस्पताल में चार बच्चों ने तीन घंटे के भीतर दम तोड़ दिया था। जिसपर खासा बवाल हुआ था। 

Tags:    

Similar News