Chhattisgarh Election 2023: राजनाथ सिंह ने भूपेश बघेल पर बोला हमला, कहा- ऐसी भूखी और भ्रष्ट सरकार जनता ने कभी नहीं देखी होगी
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदेश की बघेल सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
Chhattisgarh Election 2023: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद क्या हुआ वो आप जानते हैं, ऐसी भूखी और भ्रष्ट सरकार आपने कभी नहीं देखी होगी। राजनाथ सिंह ने कहा- अगर बीजेपी सत्ता में आई तो जबरन धर्म परिवर्तन पर रोक लगेगी।
राजनाथ सिंह ने राज्य में दूसरे चरण के लिए पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा की और पार्टी के लिए वोट मांगे। दरअसल 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे।
इस भ्रष्ट सरकार को यहां से जाना चाहिए
सरगुजा में रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदेश की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा। रक्षा मंत्री ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद क्या हुआ वो आप जानते हैं, ऐसी भूखी और भ्रष्ट सरकार आपने कभी नहीं देखी होगी, अब महादेव जी आ गए हैं और लगता है कि महादेव जी ने तय कर लिया है कि इस भ्रष्ट सरकार को यहां से जाना चाहिए और भाजपा सरकार यहां आनी चाहिए।
कांग्रेस सरकार में तो सट्टा बाजार भी गर्म रहा है
राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में तो सट्टा बाजार भी गर्म रहा है, जिसकी वजह से जांच एजेंसियों ने महादेव ऐप को लेकर कई खुलासे किए हैं। इस महादेव सट्टा में जिस किसी की भी सहभागिता होगी वे सभी जेल जाएगें। उन्होंने कहा कि अब तो यहां महादेव ने तय कर लिया है कि कांग्रेस की सरकार जाने वाली है। साथ ही कहा कि इस क्षेत्र में धर्मांतरण का मुद्दा भी एक बड़ा मुद्दा रहा है। भाजपा की सरकार बनते ही सरकार धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए पहला कदम उठाएगी। कांग्रेस ने गरीबों के घर के लिए राज्यांश नहीं दिया। 16 लाख घर नहीं बनने दिया, हम सरकार में आएंगे तो गरीबों की छत के लिए रुपए सीधे हितग्राहियों के खाते में आ जाएंगे।
अपने हाथ और मुंह काला करा लेते हैं
राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को जहां भी कोयला दिखता है अपने हाथ और मुंह काला करा लेते हैं। कांग्रेस सरकार ने पीएससी तक को नहीं छोड़ा। यहां युवाओं के साथ धोखा किया गया। पीएससी की परीक्षा में कांग्रेस ने अपने रिश्तेदारों को भर दिया। भाजपा की सरकार आएगी तो पीएससी घोटाले की जांच कराएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यहां घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं। चावल का घोटाला, गौठान घोटाला, शराब और कोयला घोटाला। इस बार जनता सब जान चुकी है। चुनाव में सबक सिखाएगी।
सभी घरों में देंगे नल का कनेक्शन
राजनाथ सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनती है तो दो साल के अंदर सभी घरों में नल का कनेक्शन देंगे। आदिवासियों के लिए भाजपा की सरकार संवेदनशील रही है। पहली बार दिल्ली में आदिवासियों के लिए केंद्र में मंत्रालय बनाने का काम अटल जी ने किया था। 75 सालों में किसी आदिवासी को राष्ट्रपति भी भाजपा की सरकार ने बनाया है।