Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शादी का जश्न मातम में बदला, दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों की सड़क हादसे में मौत
Chhattisgarh Raod Accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चंपा जिले में दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।;
Chhattisgarh Raod Accident (Photo : Social Media)
Chhattisgarh Raod Accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चंपा जिले में भयंकर सड़क हादसा हुआ है। यहां शादी से लौट रही एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे उस वक्त हुआ जब विदाई के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर घर लौट रहा था। रविवार दोपहर 12 बजे के करीब पकरिया के पास एक तेज रफ्तार में रहे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
कार में दूल्हा-दुल्हन के अलावा ड्राइवर समेत पांच लोग सवार थे, सभी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
दुर्घटना की शिकार हुई कार इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी कि पुलिस को उसके अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा। पांचों कार सवार को फौरन एंबुलेंस की मदद से रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
शादी का जश्न मातम में बदला
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात को बलौदा के रहने वाले शुभम सोनी को शिवरीनारायण जिले की रहने वाली नेहा से शादी हुई थी। अगले दिन यानी आज रविवार को शुभम अपने पत्नी और परिवार के अन्य लोगों के साथ बलौदा स्थित घर के लिए रवाना हुआ। घर पर सभी दूल्हा-दुल्हन के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सभी की मौत हो गई। इसकी खबर जैसी ही पहुंची घर में कोहराम मच गया। लड़के और लड़की दोनों पक्षों में शादी का जश्न मातम में बदल गया।
मृतकों की हुई शिनाख्त
पांचों मृतकों की शिनाख्त हो गई है। दूल्हा शुभम सोनी और दुल्हन नेहा सोनी के अलावा अन्य मृतकों की पहचान सरजू सोनी, रेवती सोनी और ओमप्रकाश सोनी के रूप में हुई है। पुलिस ने पांचों शवों को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। वही, कार को टक्कर मारने वाला ट्रक ड्राइवर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। केस दर्ज कर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है।