Chhattisgarh News: सनकी पति ने पत्नी और तीन बच्चों को उतारा मौत के घाट, अवैध संबंध का था शक
Chhattisgarh News: युवक ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की को मौत के घाट उतार दिया है। मरने वालों में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा शामिल है। चार-चार हत्याओं से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।;
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सनकी पति ने पूरे परिवार की हत्या कर दी है। आरोपी युवक ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है। मरने वालों में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा शामिल है। चार-चार हत्याओं से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
अवैध संबंधों के शक में पत्नी से होता था विवाद
दिल दहला देने वाली ये वारदात बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम हिर्री से आई है। आरोपी का नाम उमेंद्र केवट है, जिसे अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था। इसे लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी आए दिन पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा और मारपीट करता था। उसके तीन बच्चे थे, उनके साथ भी वह ठीक से बर्ताव नहीं करता था। बच्चों को भी मारता-पीटता रहता था। सोमवार की रात में उमेंद्र केवट ने पत्नी के साथ अवैध संबंधों को लेकर विवाद किया। इसके बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने तीनों बच्चों को मौत की नींद सुला दिया। बच्चों की उम्र क्रमश: पांच वर्ष, चार वर्ष और दो वर्ष है।
गांव में हुई घटना की सूचना मस्तूरी पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक करता था। जिसके कारण उसने पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी ने अपने पत्नी और बच्चों की हत्या क्यों की पुलिस इस पर डिटेल के साथ जांच कर रही है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में लोगों को बीच दहशत का महौल बना हुआ है।