Aaj Ka Mausam: इन राज्यों में आज होगी आफत भरी बारिश, जानें आपके शहर में मौसम का हाल
Aaj Ka Mausam: देश में इस वक्त मौसम का हाल उत्तरी भाग की तुलना में दक्षिण से बिलकुल जुदा है। मैदानी इलाकों की रातें जहां सर्द होने लगी है, वहीं दक्षिणी राज्य बारिश से आपदा की स्थिति में आ गई है। जानते हैं कैसा रहेगा आज देश भर के मौसम का हाल।;
Aaj Ka Mausam: देश में इस वक्त मौसम का हाल उत्तरी भाग की तुलना में दक्षिण से बिलकुल जुदा है। मैदानी इलाकों की रातें जहां सर्द होने लगी है, वहीं दक्षिणी राज्य बारिश से आपदा की स्थिति में आ गई है। तो चलिए इसी क्रम में जानते हैं कैसा रहेगा आज शुक्रवार (12 नवंबर 2021) को देश भर के मौसम का हाल। बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन अब तमिलनाडु के तटीय हिस्सों तक पहुंच गया है। इसे तूफान तो नहीं कहेंगे, लेकिन मौसम विभाग (Bhartiya Mausam Vibhag) के विशेषज्ञ इसे उससे कम भी नहीं कह रहे। इसके अलावा उत्तरी और मध्य भारत में इस तरह का कोई मौसमी सिस्टम फ़िलहाल नहीं है। देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में भी मौसम सामान्य है।
Aaj kaisa rahega mausam- मौसम विभाग (mausam vibhag) के अनुसार, तमिलनाडु और इससे सटे हिस्सों में बीते 24 घंटों में भारी बारिश देखने को मिली है। दक्षिणी आंध्र प्रदेश के शहरों में भी भीषण वर्षा रिकॉर्ड की गई है। अगले 24 घंटों के मौसम पूर्वानुमान में बताया जा रहा है, कि पुडुचेरी, दक्षिणी आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु के शहरों में भारी से बहुत भारी वर्षा रिकॉर्ड की जाएगी। शुक्रवार की दोपहर बाद कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों और रायलसीमा, तेलंगाना में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। साथ ही, दक्षिण के इन राज्यों में 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। साथ साथ बिजली चमकने और गिरने की घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं। सामान्य जन जीवन भी प्रभावित होगा। अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप के हिस्सों में भी मध्यम से तेज वर्षा देखी जा सकती है।
12-11-2021 Mausam- बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में भी देखने को मिल सकता है। साथ ही, इन इलाकों में हवाओं का असर भी देखने को मिलेगा। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों जैसे- सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर आदि क्षेत्रों में हल्की या उससे अधिक बौछारें देखने को मिल सकती हैं। अगर बात करें मध्य भारत के बाकी हिस्सों की तो मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में आसमान में बादल देखने को मिलेंगे, लेकिन 12 नवंबर को बारिश की सम्भावना नहीं है। वहीं, महाराष्ट्र के विदर्भ के नांदेड़, मराठवाड़ा, कोंकण के कुछ हिस्सों में बादल छाने, हवा चलने और कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ वर्षा की आशंका जताई जा रही है। पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में मौसम शुष्क बना हुआ है। बीते कई दिनों से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है।
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का हाल- बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में आने वाले 24 घंटों में आसमान में बादल देखने को मिल सकता है। 13 नवंबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार के इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की आशंका जताई जा रही है। पूर्वोत्तर भारत में मणिपुर, नगालैंड, त्रिपुरा और मिजोरम में बदल छाए रह सकते हैं। असम, अरुणाचल और मेघालय में मौसम शुष्क रहेगा। उत्तर भारत में राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में तापमान लगातार गिर रहा है। हाल के दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। वायु गुणवत्ता काफी गिर गई है। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में भी वायु गुणवत्ता गिरकर उस स्तर पर पहुंच गई है जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, मुज़फ्फराबाद, बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के आसमान में बादल देखने को मिलेंगे, लेकिन यहां बारिश नहीं होगी।